तरावड़ी राईस मिल हादसा: मृतकों के परिजनों को 8 लाख और घायलों को दिलवाया जाएगा 1 लाख रुपये मुआवजा: उपायुक्त अनीश यादव
जिला प्रशासन की टीम ने समय पर पहुंचकर चलाया राहत व बचाव अभियान- उपायुक्त अनीश यादव
राईस मिल की बिल्डिंग गिरने से 4 मजदूरों की मौत, 20 घायल, घायलों का ईलाज शहर के अलग-अलग अस्पताल में जारी
न्यूज डेक्स संवाददाता
करनाल। तरावड़ी में राइस मिल की बिल्डिंग गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई और 20 के जख्मी होने का समाचार है। इस घटना की सूचना मिलते पर करनाल जिला के उपायुक्त मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान चलाया गया। उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि तरावड़ी में शिव शक्ति राईस मिल की बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे का शिकार हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों को 8 लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 1 लाख रुपये मुआवजा दिलवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन ने एसडीएम करनाल अनुभव मेहता की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित कर दी है, जिसमें एक्सईएन पीडब्लूडी भी शामिल हैं। जांच के बाद नियम के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त अनीश यादव ने मीडिया को बताया कि हादसा अलसुबह करीब 3.30 से 4 बजे के बीच हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। डॉक्टरों, पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने राहत व बचाव कार्य चलाया। 20 मजदूरों को घायल अवस्था में शहर के अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया गया जबकि 4 की मौत हो गई। हादसे के वक्त कुछ मजदूरों ने खिड़की से कूदकर जान बचाई। उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। समय रहते घायलों को निकाला गया और अस्पताल में पहुंचाया गया। जिला प्रशासन की पूरी टीम ने समय पर राहत व बचाव कार्य को अंजाम दिया।
जिसके खिलाफ जो कार्रवाई बनेगी की जाएगी: एसपी
करनाल के एसपी शशांक कुमार सावन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस ने हादसास्थल पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में सहयोग किया। इस घटना में जिसके खिलाफ जो कार्रवाई बनती है वह की जाएगी। मृतकों की पहचान करके उनके परिवारों को सूचना दे दी गई है।