न्यूज डेक्स संवाददाता
करनाल। उपायुक्त अनीश यादव ने मंगलवार को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगामी 24 अप्रैल को करनाल आगमन के दृष्टिगत स्थानीय राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान का दौरा किया और कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी और एन.डी.आर.आई. के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।बता दें कि राष्ट्रपति आगामी 24 अप्रैल को एन.डी.आर.आई. के सभागार में आयोजित होने जा रहे दीक्षांत समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर शामिल होंगी और छात्र-छात्राओं को उपाधियों से अलंकृत करेंगी। उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रपति का करनाल दौरा हम सबके लिए गर्व की बात है और यह करनालवासियों के लिए ऐतिहासिक क्षण होगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी आपसी तालमेल के साथ कार्य करें और आला दर्जे के प्रबंध सुनिश्चित करें। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम के आयोजन को लेकर किए जाने वाले प्रबंधों पर भी बिंदुवार चर्चा की।उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने अपने दौरे के दौरान एनडीआरआई के खेल स्टेडियम का भी दौरा किया और वहां बनाए जाने वाले हैलीपैड का भी जायजा लिया तथा सुरक्षा की दृष्टि से किए जाने वाले सभी प्रबंधों की जानकारी ली। इस अवसर पर नगराधीश अमन कुमार, एसडीएम इंद्री राजेश पुनिया, एसडीएम असंध मनदीप कुमार, प्रबंधक शुगरमिल डॉ. पूजा भारती सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।