परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ का बुधवार को 52वां दिन
कहा – इस पदयात्रा के दौरान उन्हें लोगों के बीच में रह कर हरियाणा की वास्तविक स्थिति को बड़े करीब से देखने का मौका मिला है
मजदूरों से लेकर किसानों तक, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर कर्मचारियों तक और युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक सभी इस गठबंधन सरकार की गलत नीतियों को लेकर दुखी हैं और ये सभी अब एक बड़ा बदलाव करने को तैयार हैं
हरियाणा की ये गठबंधन सरकार पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है और सत्ता में शामिल लोग प्रॉपर्टी डीलर की तरह काम करते हुए जमीनों को सस्ते दामों में हथिया कर उसे महंगे दामों में बेचने का काम कर रहे हैं
अब एक बात तो तय है कि बदलाव निश्चित है और बदलाव के इस दौर में शत-प्रतिशत इनेलो की सरकार बनेगी
न्यूज डेक्स संवाददाता
झज्जर। ‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ बुधवार को 52वें दिन में प्रवेश कर गई। इनेलो की हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा जहां 52वें दिन में प्रवेश करते हुए जिला झज्जर के तमाम हलकों से होते हुए बादली व बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच चुकी है तो वहीं इस यात्रा ने हरियाणा की सियासत में भी गर्माहट पैदा कर दी है। अहम बात ये है कि इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला जिस भी क्षेत्र में पहुंच रहे हैं तो कांग्रेस, जजपा व भाजपा से सैकड़ों लोग इन पार्टियों को छोड़ कर इनेलो का दामन थाम रहे हैं। इस यात्रा से इनेलो के कार्यकर्ताओं में जोश ही नहीं बल्कि संगठन के लिहाज से भी इनेलो पहले से कहीं अधिक मजबूत होता दिखाई दे रहा है।
अपनी यात्रा लेकर अभय सिंह चौटाला जब बादली विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे तो लोगों ने एक नए उत्साह के साथ पदयात्रा का अभिनंदन किया। इस पर अभय चौटाला ने कहा कि इस पदयात्रा के दौरान उन्हें जहां लोगों के बीच में रह कर हरियाणा की वास्तविक स्थिति को करीब से देखने का मौका मिला, वहीं जिस तरह से महिलाएं और युवा बड़ी तादाद में जनसभाओं में आ रहे हैं उससे एक बात तो तय है कि बदलाव निश्चित है और बदलाव के इस दौर में शत-प्रतिशत इनेलो की सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश का कोई ऐसा गांव व शहर नहीं है जहां लोग परेशान न हो। हर वर्ग भाजपा और जजपा गठबंधन सरकार की गलत नीतियों से बेहद परेशान है। उन्होंने कहा कि यूं तो हरियाणा पिछले 18 सालों से विकास की राह से हट गया है मगर पिछले साढ़े 8 सालों में तो न केवल हरियाणा विकास के मामले में और अधिक पिछड़ा बल्कि हर वर्ग स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। आज कोई भी ऐसा वर्ग नहीं है जो अपने हक के लिए आंदोलन न कर रहा हो। मजदूरों से लेकर किसानों तक, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर कर्मचारियों तक और युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक, सभी इस गठबंधन सरकार की गलत नीतियों को लेकर दुखी हैं और ये सभी अब एक बड़ा बदलाव करने को तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की ये गठबंधन सरकार पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है और सत्ता में शामिल लोग प्रोपर्टी डीलर की तरह काम करते हुए जमीनों को सस्ते दामों में हथिया कर उसे महंगे दामों में बेचने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों के पीले राशन कार्ड काट दिए गए हैं, बुजुर्गों की पैंशन में कटौती की जा रही है। महंगाई बढ़ा कर गरीब परिवार के लिए बड़ा संकट पैदा कर दिया है। ऐसे में ये बात समझ से परे है कि अब गरीबों को आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड लिंक करवाने के लिए कहा जा रहा है। उन्होंने सवाल खड़ा किया कि पैन कार्ड वो आदमी बनाता है जो टैक्स अदा करता है और गरीब परिवार के पास पैन कार्ड का क्या काम?