न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। जनवादी महिला समिति हरियाणा ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष द्वारा युवा लड़कियों के बारे में दिए गए बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए हुए ब्यान वापस लेने की मांग की है। गौरतलब है कि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने कल आरकेएसडी कॉलेज कैथल में आयोजित कानूनी और साइबर क्राइम जागरूकता शिविर में बेहद आपत्तिजनक बातें कहीं। उन्होंने कहा है कि होटल जाने वाली लड़कियों को पता है, आरती करने नहीं जा रही, फिर कहती हैं दुष्कर्म हो गया।
जनवादी महिला समिति की राज्य अध्यक्ष सविता व महासचिव उषा सरोहा ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा से इस तरह की महिला विरोधी और अपराधियों को संरक्षण देने वाले बयानों की कतई उम्मीद नहीं की जाती। यह पहली बार नहीं है कि जब राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा ने इस तरह बयान दिया है। इससे पहले भी जूनियर कोच यौन उत्पीड़न मामले में भी रेनू भाटिया ने पीड़िता से बिना बात किए आरोपी मंत्री संदीप सिंह को क्लीन चिट दे दी थी। भिवानी के लोहारू में जिंदा जलाकर मारे गए नासिर और जुनैद की हत्या के आरोपी श्रीकांत पंडित के घर पहुंच कर भी राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा ने भाजपा सरकार के कठपुतली की तरह काम करने का सबूत दिया था।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा की यह कार्यप्रणाली और मनुवादी सोच समझ उनके पद की संवैधानिक जिम्मेदारी व गरिमा के खिलाफ है। इस पद पर बैठी महिला से उम्मीद की जाती है कि वह लैंगिक दृष्टि से चीजों को समझते हुए कार्य करे ताकि समाज में असल में जागरूकता पैदा हो और महिलाओं के लिए न्याय सुनिश्चित हो पाए। जनवादी महिला समिति मांग करती है राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अपने बयान को तुरंत वापस लें। अन्यथा राज्य भर में विरोध कार्रवाईयां आयोजित की जाएंगी।