न्यूज डेक्स संवाददाता
पंचकूला, 29 जुलाई।हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव ने मदर टेरेसा साकेत ओर्थोपेडिक अस्पताल सेक्टर-1 पंचकूला और साकेत फिजियोथेरेपी महाविद्यालय व पुनर्वास केंद्र चंडीमंदिर का दौरा कर वहां की सुविधाओं का जायजा लिया। यादव ने अस्पताल में बनाए जा रहेे कृत्रिम अंगों के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली और अस्पताल में दाखिल मरीजों से उनका हालचाल भी जाना। इस दौरान चिकित्सकों ने राज्य मंत्री को बताया कि यहां पर अलग-अलग तरह कृत्रिम अंग बनाए जाते हैं। ये बहुत कम दामों पर मरीजों को दिए जाते हैं। अस्पताल के डायरेक्टर ने मंत्री को अवगत कराया कि यहां पर नई तकनीक की मशीनों और वर्कशाप के लिए नये भवन की जरूरत है।
राज्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सकों से सलाह कर प्रोस्थेटिक और ऑर्थोटिक वर्कशाप के लिए नये भवन और नई तकनीक की मशीनों व आवश्यक सामान के लिए प्रपोजल बनाकर सरकार को भिजवाएं ताकि जल्द से जल्द मरीजों को ज्यादा सुविधाएं प्रदान की जा सके। यादव को बताया कि साकेत अस्पताल 30 बैड का है और यहां पर प्रतिदिन 400 की संख्या तक ओ.पी.डी. पहुंच जाती हैं। इसके अलावा यहां पर एक्स-रे, ओपरेशन थिएटर, प्लास्टर व ड्रेसिंग रूम, प्रोस्थेटिक और ऑर्थोटिक कार्यशाला इत्यादि हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक 78 मरीजों का ईलाज मुफ्त में किया गया है।
मंत्री ने कहा कि आज का दिन देश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा और सेना को अधिक शक्ति मिलेगी व दुश्मनों के हौसले परास्त हो जाएंगे। उन्होंने राफेल के भारत में आने पर सैनिकों के साथ-साथ देश व प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।