महाविद्यालय के शिक्षकों तथा गैर शिक्षक कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ समारोह में ली शपथ
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 31 अक्टूबर। जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्र की कन्याओं को शिक्षित करने के उद्देश्य से संचालित सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय लोहार माजरा के परिसर में भारत सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने बताया कि यह वह पावन पर्व है जो हम सभी भारत वासियों की सुरक्षा, एकता और अखंडता को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ बनाने का अवसर प्रदान करता है। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों तथा गैर शिक्षक स्टाफ ने राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ समारोह में भाग लेते हुए शपथ ली कि मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा।
मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका है। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूं। महाविद्यालय की प्राचार्या ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह हम लोगों में व्याप्त एकता, भाईचारे और आपसी सदभाव एवं सहयोग की स्मरण कराता है। हमें इस पर्व को पूरी सतर्कता के साथ उत्साह एवं उमंग के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने इस पावन पर्व की सभी को बधाई दी।