न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला के गांव सयाना सैयदां में जबरन फसल काट कर उसे बेचने के आरोप में पुलिस ने ग्राम सरपंच सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है । पुलिस थाना में दर्ज शिकायत में गांव सयाना सैयदां वासी गुलजार सिंह ने बताया है कि उसने अपने गांव की जमीन काफी समय से पट्टे पर ली है। इस वर्ष भी उसने मुतनाजा भूमि पट्टे पर ले रखी है और गेहूं की फसल लगाई थी। राजनीतिक कारणों से सरपंच को वोट ना डालने के कारण रंजिशन जोर जबरदस्ती कब्जा कर फसल काटना चाहते थे। इसकी वजह से उन्होंने माननीय अदालत के पास एक स्टे बाबत केस दायर किया था, जिसकी पेशी 17 अप्रैल 2023 थी,लेकिन 10 अप्रैल 2023 को सरपंच बलजीत सिंह उर्फ गेटी ने मशीन लगाकर जबरन फसल काट ली।इस सन्दर्भ में सरपंच सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।वहीं सरपंच बलजीत सिंह ने आरोपों निराधार बताया हैं ।उन्होंने बताया है कि प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में ज़मीन का दखल लिया है और फसल को बेचकर राशि सरकारी खाते में जमा कराई गई है ।