हरियाणा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों ने लगाए ठहाके
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र 31 अक्तूबर। हरियाणा कला परिषद द्वारा आनलाईन शुरु किए गए साप्ताहिक कार्यक्रमों में हरियाणा दिवस के अवसर पर हरियाणवी ठहाके कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा हंसी के फव्वारे छोड़े गए। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा रहा, जिसके कारण न तो कलाकारों को मंच मिल पाया और न ही दर्शकों को मनोरंजन। ऐसे में आनलाईन कार्यक्रमों द्वारा कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते रहे और दर्शक उनकी प्रतिभा का आनंद लेते रहे।
इसी तर्ज पर हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन ने हरियाणा कला परिषद की फेसबुक पेज पर आनलाईन साप्ताहिक कार्यक्रमों का सिलसिला शुरु किया, जिसमें प्रत्येक सप्ताह अलग-अलग सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से कलाकारों को मंच देने के साथ साथ लोगों का मनोरंजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में हरियाणवी ठहाके कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें शिवकुमार किरमच, प्रेम शर्मा, नरेश सागवाल व हरिकेश पपोसा ने हरियाणवी अंदाज में लोगों को गुदगुदाया। कार्यक्रम का संचालन विकास शर्मा द्वारा किया गया। हरियाणवी वेशभूषा में कलाकारों ने हरियाणा की चैापाल का दर्शन कराया।
हरियाणा के बुजुर्ग जब एक स्थान पर इकट्ठे होकर हंसी ठिठोली करते थे, उसी परिदृश्य को हरियाणा कला परिषद के मंच पर प्रदर्शित किया गया। एक दूसरे की टांग खींचते हुए कलाकारों ने खूब ठहाके लगाए, वहीं चुटकुलों के माध्यम से हरियाणा के चुटीले अंदाज को भी दिखाया। इतना ही नहीं हास्य व्यंग्य कार्यक्रम में कलाकारों ने कोरोना महामारी से बचाव का संदेश भी लोगों को दिया तथा स्वयं को स्वस्थ रखते हुए समाज को प्रगति की राह पर लेकर जाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान हरियाणा कला परिषद के मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने सभी कलाकारों का आभार जताया तथा जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा कला परिषद व एसोसिएशन आफ हरियाणवीस इन आस्ट्रेलिया द्वारा हरियाणा दिवस के मौके पर आज 1 नवम्बर को आॅनलाईन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कला कीर्ति भवन की भरतमुनि रंगशाला से किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में हरियाणा के बेहतरीन फिल्मी कलाकार दरियाव सिंह मलिक, जनार्दन शर्मा, डा. महासिंह पुनीया, महाबीर गुड्डू, हरविंद्र राणा, लोक कलाकार प्रीति चैाधरी व कवियत्री कीर्ति दहिया के साथ साथ विश्व के विभिन्न कोनों में बसे हरियाणा के लोग भी शामिल रहेंगे। प्रातः साढे दस बजे से प्रारम्भ होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन द्वारा की जाएगी।