न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। इंडस पब्लिक स्कूल रोहतक में शुक्रवार को पृथ्वी दिवस मनाया गया है। पृथ्वी को हरा भरा बनाने और प्रदूषण रहित बनाने के लिए इंडस के विद्यार्थियों ने कदम बढ़ाए और अपने-अपने विचार प्रकट किए। कक्षा तीसरी के छात्रों ने कागज के पोस्टर बनाकर धरती को स्वच्छ बनाने के लिए प्रण लिया। इस कार्यक्रम में सभी छात्रों ने अपने विचार, कविता, नाटय, नृत्य और कुछ पंक्तियों के द्वारा अपनी प्रस्तुति दी। कक्षा पांचवी की छात्रा पवित्रा ने हरे पौधे के माध्यम से बहुत ही सुन्दर स्लोगन प्रस्तुत किया।
पांचवी के छात्र ने पृथ्वी के तथ्यों के बारे में बताया। कक्षा आठवीं के छात्रों द्वारा मंगलयान के माडल के साथ नाटय प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों ने सामूहिक गान के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी जिसमें स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन, डॉ. एकता सिंधु ने अपने संदेश में कहा कि हमें पौधा रोपण करना चाहिए और साफ-सफाई में योगदान देना चाहिए। निदेशक प्राचार्य श्री इंद्रनील गुप्ता जी ने स्कूल प्रांगण में सभी वृक्षों को जल प्रदान किया और उनकी संरक्षण करने की शपथ दिलाई।