न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। ये विभीषण नहीं,भीषण ब्राह्मण हैं खट्टर साहब,मुख्यमंत्री मनोहर लाल को यह चुनौती नवीन जयहिंद ने दी है,मगर इस चुनौती के कुछ मायने भी निकाले जा रहे हैं। इस चुनौती में इशारा ब्राह्मण समाज के कुछ नेताओं की ओर भी किया जा रहा है। जाहिर है कि हरियाणा में पिछले दो दिनों से रोहतक जिला के पहरावर गांव में गौड़ सभा की जमीनी विवाद का जिन्न फिर उछल कर बाहर आ गया।बेशक पूरे राज्य के कौने कौने में एक साल पहले तक इस गांव को अधिकांश जानते भी नहीं होंगे,मगर पिछले वर्ष इसभूमि को लेकर जिस तरह की सरगर्मी नवीन जयहिंद ने दिखाई थी,उसके बाद पहरावर ना केवल हरियाणा में बल्कि सोशल मीडियाके माध्यम से देश-दुनिया के ब्राह्मणों को झकझोर रहा है।कभी यह भूमि सरकार के दावे के अनुसार ब्राह्मण समाज की गौड़ सभा कोदेने की घोषणा कर दी जाती है,तो कभी दिन के दिन इस जमीन को लेकर नोटिस की बात पर बखेड़ा खड़ा नवीन जयहिंद इस मुद्दे केजरिए ब्राह्मण समाज के लोगों को इस मुद्दे पर एकजुट होने की अपील करने लगते हैं।
नवीन जयहिंद का कहना है कि जिस जमीन को देने की घोषणा खुद सीएम और सरकार को दूसरे प्रतिनिधि कर चुके हैं,उसे नगरनिगम कह रहा है कि यह हमारी है।उन्होंने कहा कि यह सब एक माह से चल रहा था और प्रोग्राम से पहले पुलिस भेज कर टेंट उखड़वादिया और लाखों रुपये का नुकसान करने का काम किया है। जयहिंद ने सीधा मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर वार करते हुए कहा किसरकार उनकी है,अगर दम है तो इस तरह की हरकतें छोड़ कर उनके प्रोग्राम के साथ सरकारी प्रोग्राम कराकर देख लें,हकीकत पतालग जाएगी। जयहिंद ने मुख्यमंत्री पर ताबड़तोड़ प्रहार करने के साथ रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा,सांसद रमेश कौशिक,पूर्वविधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, दादा रामकुमार गौतम जैसे नाम गिनवाते हुए कहा कि यह जो सरकार के इशारे पर हो रहाहै,उसका सरकार से जवाब मांगने के लिए यह नेता कहां है।
जयहिंद ने सीधे सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि वह भगवानपरशुराम के भक्त हैं,इस तरह की हरकतों से डरेंगे या झुकेंगे नहीं,कानून का सम्मान करते हैं,लेकिन जमीन ब्राह्मण समाज है की हैऔर उसके लिए वह कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार बैठे हैं। यदि सरकार उनके खिलाफ केस दर्ज कराती है तो वह जेल जाने सेभी पीछे नहीं हटेंगे,लेकिन जमीन के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा। आक्रामक मुद्रा में नवीन जयहिंद ने भीषण और विभीषण में उनब्राह्मण नेताओं को भी लपेटे में लिया है,जोकि अभी तक इस विवाद में चुप्पी साधे हुए बैठे हैं।