राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन ने अल्पसंख्यक भाईचारे के प्रतिनिधियों व जिला अधिकारियों के साथ की बैठक
कहा, बिना भेदभाव के शिक्षा, रोजगार, हाउसिंग व सुरक्षा पर ध्यान दें प्रशासन
अनु कुमारी/ न्यूज डेक्स पंजाब
होशियारपुर।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा ने आज अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) कार्यालय के बैठक हाल में अल्पसंख्यक भाईचारे के प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर शिक्षा, रोजगार, हाउसिंग, किसी तरह के भेदभाव, अल्पसंख्यकों की संस्कृति को प्रोत्साहित करने व उनकी सुरक्षा आदि के मुद्दों पर चर्चा की। इसके बाद उन्होंने डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल व एस.एस.पी. सरताज सिंह चाहल के साथ विशेष बैठक कर जिले में अल्पसंख्यकों की समस्याओं के जल्द हल संबंधी निर्देश भी दिए।
इकबाल सिंह लालपुरा ने बैठक के दौरान कहा कि भारत में अल्पसंख्यक पूरी तरह सुरक्षित हैं व पूरी तरह से विकसित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने प्रदेश की तरक्की, सांप्रदायिक सौहाद्र्र अमन शांति, आपसी भाईचारे व एकजुटता के लिए सरकारी स्कीमों का लाभ लेकर अपने संप्रदायों की शिक्षाओं व रोजगार को प्र्रफुल्लित करने की ओर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित धार्मिक नेता, शैक्षणिक संस्थान व समाज सेवी संस्थाए अल्पसंख्यकों के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की स्कीमों का जमीनी स्तर पर लाभ देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
बैठक का उद्देश्य बताते हुए इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा कि अल्पसंख्यकों की भलाई को प्रफुल्लित करने के लिए प्रधान मंत्री के 15 सूत्रीय प्रोग्राम के अंतर्गत अल्पसंख्यक संप्रदायों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं व मांगों के बारे में चर्चा की है। चेयरमैन राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने कहा कि अल्पसंख्यक आयोग चाहता है कि अल्पसंख्यकों के लिए बनी स्कीमों का लाभ अल्पसंख्यक के लिए जमीनी स्तर पर पहुंचे व शिक्षा का प्रसार हो, सभी को रोजगार मिले, रहने के लिए घर हों, किसी के साथ किसी तरह का भेदभाव न हो, किसी की संस्कृति पर हमला न हो, उनको सुरक्षा मिले।
इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा कि भारत में आजादी के बाद अल्पसंख्यकों की गिनती 21 प्रतिशत तक पहुंच गई है जबकि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में 22 प्रतिशत से केवल 4.43 प्रतिशत रह गई हैं और अफगानिस्तान में यह दर शून्य पर आ गई है। उन्होंने कहा कि हमारा देश अलग-अलग फूलों का एक गुलदस्ता है और यहां सभी संप्रदाय मिलकर रहते हैं। इस मौके पर एस.डी.एम. होशियारपुर प्रीत इंदर सिंह बैंस, जिला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधिकारी रजिंदर सिंह, सहायक कमिश्नर नगर निगम संदीप तिवारी, डिप्टी डायरेक्टर पशु पालन डा. हारुन रतन, डी.सी.पी.ओ डा. हरप्रीत कौर, जिला शिक्षा अधिकारी(ए) संजीव गौतम, उप जिला शिक्षा अधिकारी(से) धीरज वशिष्ट, खोज अधिकारी डा. जसवंत राय, जी.एम. जिला उद्योग केंद्र अरुण कुमार, डी.डी.पी.ओ भूपिंदर सिंह, तहसील भलाई अधिकारी रणधीर सिंह, क्रिश्चियन फ्रंट के अध्यक्ष लारेंस चौधरी, याकूब मसीह, आज्ञापाल सिंह साहनी के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।