तीन लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार की गई महिला को कोर्ट में किया पेश,दो दिन के रिमांड पर भेजा
हरियाणा के एक विभाग में कमिश्नर के पद पर कार्यरत आईएएस अधिकारी से एसीबी वीरवार देर रात तक कर चुकी है पूछताछ
न्यूज डेक्स संवाददाता
पंचकूला। पंचकूला में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम सेक्टर 4 से एक महिला को 3 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा गिरफ्तार की गई आरोपी महिला को कोर्ट में किया गया,जहां उसे 2 दिन के रिमांड पर भेजा है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के अधिकारी नरेंद्र कादियान ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की करनाल की टीम ने पंचकूला में की यह कार्रवाई की। आरोपी महिला की पहचान पंचकूला के सेक्टर 4 निवासी पूनम चोपड़ा के रुप में हुई है। जो कि आईएएस के लिए बिचौलिए का काम करती थी। सूत्रों के अनुसार कल इसी मामले में चैन बनाते हुए एक सीनियर आईएएस अधिकारी जो कि वर्तमान में हरियाणा सरकार के एक विभाग में कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं को एसीबी ने पूछताछ के लिए उठाया था,जिससे कल देर रात तक पूछताछ की गई थी। एंटी करप्शन ब्यूरो की करनाल टीम द्वारा कार्यवाही किए जाने के बाद पंचकूला में किया गया था मामला दर्ज।महिला पर आरोप है कि उसने हरियाणा रोजगार कौशल निगम में बिल पास कराने के एवज में यह रिश्वत ली थी। इस रिश्वत प्रकरण में कई राज खुलने की उम्मीद जताई जा रही है। एसीबी की टीम पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।