सतनाम वाहेगुरु सिमरन करते हुए श्री पालकी साहिब पर की पुष्प वर्षा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। बोले सोनिहाल सत्श्री अकाल का उद्घोष और सतनाम वाहेगुरु नाम सिमरन के साथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी पर फूलों की बरखा कर कुरुक्षेत्र में खालसा फतेह मार्च का भव्य अभिनंदन किया गया। खालसा फतेह मार्च का स्वागत करने के लिए संगत का हजूम इस कदर उमड़ा कि पिपली जीटीरोड पर चारों तरफ नामसिमरन की गूंज सुनाई देती रही। जब यहां खालसा फतेह मार्च में सुशोभित श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की पालकी साहिब पहुंची, तो हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान बाबा कर्मजीत सिंह, जूनियर मीत प्रधान बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला, महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा, कार्यकारिणी समिति मैंबर बीबी रविंदर कौर अजराना, जसवंत सिंह दुनिया माजरा, गुरबखश सिंह, मैंबर सुखविंदर सिंह मंडेबर, गुलाब सिंह, अंग्रेज सिंह गोराया, साहिब सिंह, सुदर्शन सिंह सहगल, भूपिंदर सिंह बिंद्रा, हरबंस सिंह जंगी और कवलजीत सिंह अजराना, सचिव सरबजीत सिंह, मुखत्यार सिंह, अमला प्रभारी सुखदेव सिंह, गुरुद्वारा निरीक्षक प्रमुख अमरिंदर सिंह, लीगल सहायक राजपाल सिंह, मैनेजर जज सिंह, सुखविंदर सिंह सहित हजारों की तदाद में संगत ने अपना शीश नवाया। पुष्पवर्षा कर संगत ने गुरु साहिब का आशीर्वाद लिया।
स्वागत में श्रद्धाभाव व उत्साह देख कर एचएसजीएमसी प्रधान बाबा कर्मजीत सिंह ने अल्प समय के निमंत्रण पर यहां पहुंचने पर संगत का आभार जताया। उन्होंने कहा कि हमें इसी तरह कौम की महान शख्सियत का जन्मदिवस मनाना चाहिए। महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा ने कहा कि पूरे हरियाणा में कमेटी द्वारा खालसा फतेह मार्च का जोरदार स्वागत किया गया है। इसी तरह अंबाला में भी गर्मजोशी के साथ खालसा फतेह मार्च के अभिनंदन की तैयारी की गई है। उन्होंने बताया कि यह खालसा फतेह मार्च सिख पंथ के महान जरनैल बाबा जस्सा सिंह रामगढिय़ा जी के ३०० साला शताबदी को समर्पित है, जिसका शुभारंभ गुरुद्वारा श्री रकाबगंज साहिब दिल्ली से हुआ है, जो श्री अकाल तखत साहिब श्री अमृतसर साहिब में संपन्न होगा। कार्यकारिणी समिति मैंबर बीबी रविंदर कौर अजराना ने कहा कि बाबा जस्सा सिंह रामगढिय़ा पंथ के महान जरनैल थे, इसलिए संगत द्वारा भारी तदाद में खालसा फतेह मार्च का स्वागत करना कर्तव्य था, जिसे संगत ने बाखूबी निभाया है। कार्यकारिणी समिति मैंबर जसवंत सिंह दुनियामाजरा ने यहां पहुंची संगत का आभार जताते हुए कहा कि हम सब को कौम हित में एकजुटता का परिचय देना होगा।