अनु कुमारी/ न्यूज डेक्स संवाददाता
होशियारपुर। कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने जनवरी माह में ओवरलोड ट्राली पलटने से हुए हादसे में घायल नवीन कुमार को उसके घर जाकर एक लाख रुपए की सहायता राशी दी। उन्होंने कहा कि नवीन कुमार को किसी अन्य सोसायटी के सहयोग से एक लाख रुपए की और आर्थिक मदद जल्ज दी जाएगी। इस मौके पर उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, पार्षद प्रदीप कुमार बिट्टू, विजय अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जनवरी माह में कमेटी बाजार में हादसे के दौरान दुखद घटना हो गई थी, जिसमें नवीन कुमार गंभीर रुप से घायल हो गए थे और उन्होंने 13 जनवरी को घटना स्थल का दौरा कर परिवार को दो लाख रुपए आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया था, जिसमें से एक लाख रुपए का चैक आज सौंप दिया गया है और कुछ दिनों में एक लाख रुपए आर्थिक मदद के तौर पर नवीन कुमार को सौंप दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नवीन की हर संभव सहायता की जाएगी ताकि उसे आर्थिक तौर पर किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। जिला पुलिस को निर्देश भी दिए गए हैं कि वे यकीनी बनाएं कि ओवरलोड वाहन सडक़ों पर न दौड़े और विशेषकर ऐसे वाहन बाजारों में तो बिल्कुल न आएं।