न्यूज डेक्स संवाददाता
यमुनानगर। एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने यमुनानगर में नए बिजली कनेक्शन का आवेदन करने वाले से 10 हजार की रिश्वत मांगने वाले सहायक लाइनमैन को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को हिरासत में लेने के बाद टीम उससे पूछताछ कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव गोलनपुर के सचिन कुमार ने नए बिजली कनेक्शन के लिए बिजली निगम में आवेदन किया था। कनेक्शन के लिए उसकी फाइल निगम के सहायक लाइनमैन ऋषि पाल के पास आयी हुई थी। उसने कनेक्शन जारी करने की एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। रिश्वत के बिना वह कनेक्शन जारी करने के लिए कार्रवाई नहीं कर रहा था।
परेशान होकर सचिन ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को कर दी। एसीबी ने एएलएम ऋषिपाल को रंगे हाथ पकड़ने की योजना तैयार की। इसके लिए एमएसएमई केंद्र, यमुनानगर के सहायक निदेशक विश्व प्रताप सिंह को डयूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया। इसके बाद सचिन को 10 हजार रुपए देकर ऋषिपाल के पास भेजा गया। 10 हजार के नोटों पर केमिकल लगाया गया था ओर साथ ही इनके नंबर भी नोट किए गए थे।
सचिन ने ऋषिपाल को रिश्वत दी तो एसीबी ने इसका संकेत मिलते ही कार्यालय में छापेमारी की और रिश्वत के 10 हजार रुपए बरामद कर लिए गए। पंचकूला एसीबी के डीएसपी देविंद्र सिंह के मुताबिक आरोपी सहायक लाइनमैन ऋषिपाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।