न्यूज डेक्स पंजाब
चंडीगढ़। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर 36 दिन पहले भूमिगत हुए वारिस पंजाब दे अमृतपाल सिंह ने आखिरकार पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया है।पुलिस ने मार्च में अमृतपाल और उनके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के खिलाफ कार्रवाई शुरु की थी,जिसके बाद वह 18 मार्च को पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की आंखों में धूल झोंक कर फरार हो गया था। बेशक पुलिस ने एक के बाद एक कार्रवाई करते हुए मिल रहे इनपुट के आधार पर उसके संगठन में सक्रिय नेताओं की गिरफ्तारी कर ली थी,मगर लगातार अमृतपाल उनके लिए चुनौती बना हुआ था। 18 मार्च के बाद से पंजाब सूबे के अलावा इसकी पड़ौसी राज्यों से सटी सीमाओं पर नाकाबंदी चल रही थी। मालूम हो कि उसके खिलाफ समाज में आपसी भाई चारे को चोट पहुंचाने, हत्या का प्रयास करने और पुलिसकर्मियों पर हमले सहित जनसेवकों के कायों में बाधा डालने जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे।
अमृतपाल बीते कई दिनों से फरार चल रहे अमृतपाल ने सोशल मीडिया के जरिए कई बार वीडियो जारी किए थे। उसने वैशाखी के मौके पर आत्मसमर्पण करने की भी बात सोशल मीडिया पर कही थी, लेकिन उसने आत्मसमर्पण नहीं किया। पंजाब पुलिस ने देशभर में नेपाल बॉर्डर तक ऑपरेशन चलाए. पंजाब पुलिस के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई।
अमृतपाल सबसे पहले 23 फरवरी को चर्चा में आया था,क्योंकि उसने अजनाला में अपने करीबी को छुड़ाने के लिए हजारों समर्थकों के साथ थाने पर हमला बोल दिया था. इस हमले में 6 पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे।इसके बाद उसने कई टीवी चैनलों में दिए इंटरव्यू में अलग खालिस्तान की मांग की थी. इतना ही नहीं अमृतपाल ने देश के गृह मंत्री अमित शाह को भी धमकी दी थी। अमृतपाल की तुलना खालिस्तानी आतंकी भिंडरावाले से भी की जा रही है।
सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी मिल रही थी कि अमृतपाल सिंह नशामुक्ति केंद्रों और गुरुद्वारे का इस्तेमाल हथियार जमा करने और युवाओं को आत्मघाती हमले के लिए तैयार करने के लिए कर रहा था। इतना ही नहीं वह प्राइवेट आर्मी आनंदपुर खालसा फोर्स (AKF) बना रहा था। विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट के साथ तैयार किए गए डोजियर में दावा किया गया था कि अमृतपाल ISI और विदेशों में रहने वाले खालिस्तान समर्थकों के इशारे पर दुबई से भारत लौटा था। सुरक्षा एजेंसियों को अमृतपाल के बारे में यह भी अहम जानकारी हाथ लगी थी कि वह युवकों को गलत रास्ते पर लाकर उनके मरजीवड़े जत्थे बनाने की तैयारी कर रहा है।