दबूदार फफूंदी वाले पुराने मावे और फफूंद लगे काजू से मिठाई बनाने की थी तैयारी
राजस्थान में लगातार जारी है शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत कार्रवाई
टीम ने नष्ट कराया 200 किलोग्राम दूषित मावा और 50 किलो दूषित काजू
न्यूज डेक्स राजस्थान
जयपुर, 31 अक्टूबर। त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए जयपुर जिला प्रशासन द्वारा 26 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक चलाए जा रहे ‘‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’’ के छठे दिन, शनिवार को खाद्य निरीक्षकों की टीमों ने कोटपूतली, प्रागपुरा, सूरजपोल, जौहरी बाजार, टाेंक रोड, सांगानेर, मालवीय नगर, बस्सी में कार्यवाही की।
अतिरिक्त जिला कलक्टर चतुर्थ एवं अभियान के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि कोटपूूतली में फफूंद लगे बदबूदार मावा और काजू से मिठाइयां बनाई जा रही थीं, 200 किलो मावा और 50 किलो काजू नष्ट कराया गया। प्रागपुरा में सरस ब्रांड का नकली घी पकड़े जाने पर सम्बनणा की गई कि अगले वर्ष हरियाणा दिवस समारोह 30 अक्टूबर 2021 को मेलबर्न में आयोजित किया जाएगा।