न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। इंडस पब्लिक स्कूल, रोहतक में कक्षा छठी से आठवीं तक के छात्रों ने पारले फैक्ट्री, बहादुरगढ़ और कक्षा नौवीं व दसवीं के छात्रों ने वीटा मिल्क प्लांट, रोहतक में शैक्षिक भ्रमण किया। पारले जी, बहादुरगढ़ में विद्यार्थियों ने रूचिपूर्वक बिस्किट बनाने के उपकरणों को देखा व उनके बारे में समझा। प्रारंभ से अंत तक की सारी प्रक्रिया को छात्रों ने बखूबी समझा। वीटा मिल्क प्लांट, रोहतक में विद्यार्थियों ने दूध एकत्र करके व दूध से बनने वाले खाद्य पदार्थों जैसे दही, पनीर, मक्खन, लस्सी, घी, आइसक्रीम इत्यादि बनाने वाली मशीनों की कार्यशैली व काम करने की क्षमता को समझा। विद्यालय के डायरेक्टर प्रधानाचार्य इंद्रनील गुप्ता ने कहा कि शैक्षिक अधिगम के अंतर्गत इस तरह की रचनात्मक गतिविधियों से विद्यार्थियों का बौद्धिक व रचनात्मक विकास होता है तथा वे दुगने उत्साह के साथ शैक्षिक गतिविधियों में भाग लेते हैं।