एजेंसियों ने अब तक 3 लाख 21 हजार 909 एमटी गेहूं का किया उठान, अब तक खरीदी गई है 73960 किसानों की गेहूं, खरीद केंद्रों पर फसल खरीद के लिए किए गए है सभी पुख्ता प्रबंध
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र 26 अप्रैल
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि गेहूं खरीद के सीजन में अब तक खरीद एजेंसियों द्वारा अलग-अलग खरीद केन्द्रों से कुल 4 लाख 70 हजार 848 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। इस जिले में खरीद केन्द्रों पर गेंहू की खरीद का कार्य सुचारु रुप से चल रहा है। इन खरीद केन्द्रों पर किसान अपनी फसलों को लेकर अपने निर्धारित शैडयूल के अनुसार खरीद केन्द्रों पर पहुंच रहे है। अहम पहलू यह है कि एजेंसियों द्वारा अब तक 3 लाख 21 हजार 909 मीट्रिक टन गेहूं का उठान कार्य भी पूरा कर लिया है।उपायुक्त शांतनु शर्मा ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के आधार पर कहा कि खरीद केन्द्रों पर 25 अप्रैल 2023 तक खरीद एजेंसियां द्वारा 4 लाख 70 हजार 848 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है, जिसमें से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 2 लाख 33 हजार 849 एमटी, हैफेड द्वारा 1 लाख 95 हजार 113 एमटी, हरियाणा वेयर हाउसिंग द्वारा 22 हजार 488 एमटी व ट्रेडर्स द्वारा 19398 एमटी गेहूं की खरीद की गई है। उन्होंने कहा कि अजराना कलां मंडी में 3965 एमटी, अमीन मंडी में 2370 मंडी, बाबैन मंडी में 23494 एमटी, बारना मंडी में 2646 एमटी, भौर सैयदां में 2831 एमटी, बोधनी में 4052 एमटी, चढुनी जाटान में 1094 एमटी, गुमथला गढ़ु मंडी में 15589 एमटी, इस्माईलाबाद मंडी में 65876 एमटी, झांसा में 7794 एमटी, कराह साहब मंडी में 12860 एमटी, किरमच 2156 एमटी, कुरुक्षेत्र मंडी में 83466 एमटी, लाडवा मंडी में 66441 एमटी, लुखी मंडी में 729 एमटी, मलिकपुर में 6750 एमटी, नलवी मंडी में 1090 एमटी, नीमवाला मंडी में 4237 एमटी, पिहोवा मंडी में 78921 एमटी, पिपली मंडी में 24710 एमटी, शाहबाद मंडी में 37778 एमटी, थाना में 3050 एमटी और ठोल मंडी में 19097 एमटी गेहूं की खरीद की गई है।उन्होंने कहा कि मंडियों व खरीद केन्द्रों पर फसल को लेकर आने के लिए प्रशासन द्वारा एक शैडयूल बनाया गया है, जिसके तहत ही किसानों को फसल बेचने के लिए बुलाया जा रहा है। अब तक खाद्य आपूर्ति विभाग ने 233849 एमटी, हैफेड ने 195113 एमटी, हरियाणा वेयर हाउसिंग ने 22488 एमटी व ट्रेडर्स ने 19398 एमटी गेंहू सहित अब तक 73960 किसानों की गेहूं की फसल को खरीदा है। इस खरीद में से अब तक एजेंसियों द्वारा 321909 एमटी गेहूं का उठान कार्य पूरा कर लिया है, जिसमें से खाद्य आपूर्ति विभाग ने 160030 एमटी, हैफेड ने 126194 एमटी, हरियाणा वेयर हाउसिंग ने 16308 व ट्रेडर्स ने 19377 एमटी गेहूं का उठान कार्य पूरा कर लिया है।