एचएसजीएमसी प्रधान ने टीम सहित घटनास्थल पर जाकर किया पाठ
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की बेअदबी मामलों पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार को कड़ा कानून बनाना चाहिए। ऐसा कुकृत्य करने वाले दोषियों पर ठोस कार्रवाई करने का प्रावधान जरुरी है, तांकि बेअदबी के मामलों पर रोक लगाई जा सकें। यह मांग हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान बाबा कर्मजीत सिंह ने की। वे गुरुद्वारा कोतवाली साहिब मोरिंडा का निरीक्षण करने के बाद यहां बातचीत कर रहे थे। उनके साथ संत बाबा दविंदर सिंह व संत बाबा राजिंदर सिंह इसराना साहिब, बाबा वरिंदर सिंह सलपानी वाले, कनिष्ठ उप प्रधान बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला, एचएसजीएमसी के महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा, कार्यकारिणी मैंबर गुरबखश सिंह खालसा, कवलजीत सिंह अजराना, नरिंद्र सिंह गिल, दिलबाग सिंह व मेजर सिंह मौजूद रहे।
यहां बातचीत करते हुए एचएसजीएमसी प्रधान बाबा कर्मजीत सिंह ने बताया कि आज उनकी टीम ने मौके का जायजा लिया है। इसके बाद गुरुद्वारा कोतवाली साहिब में श्री जपजी साहिब और चौपाई साहिब का पाठ करने उपरांत गुरु चरणों में अरदास भी की गई। उन्होंने कहा कि अलग-अलग क्षेत्रों में पहले भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया गया है। सरकार द्वारा इस बारे में कड़ा कानून न बनाए जाने के कारण ऐसी घटनाएं हो रही है। सरकार को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना होगा। उन्होंने मांग की कि ऐसे मामलों के दोषी के लिए कम से कम ३ वर्ष तक जमानत का कोई प्रावधान न हो। इसके साथ ही मामले का ट्रायल फास्ट कोर्ट में किया जाए और दोषी के लिए आजीवन कारावास की सजा के दंड का प्रावधान होना चाहिए। कमेटी के महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा ने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर रोक लगानी होगी, अन्यथा इनकी वजह से समाजिक भाईचारा बिगड़ सकता है। ऐसे लोगों का मकसद आपसी भाईचारा खराब करना है। निश्चित ही यह घटना किसी षड्यंत्र के तहत की गई है, ताकि पंजाब के माहौल को खराब किया जा सके।