न्यूज़ डेक्स संवाददाता
करनाल । अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा परिवार पहचान पत्र में अपडेट को लेकर 28 से 30 अप्रैल तक विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह शिविर नगर निगम, खंड व नगर पालिका स्तर पर कुल 15 स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन शिविरों के माध्यम से परिवार पहचान पत्र में जन्म तिथि की त्रुटि ठीक करवाई जा सकेगी। इसके अलावा दिव्यांगजन अपने परिवार पहचान पत्र में दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी जुड़वा सकेंगे। वे परिवार जिन्होंने अभी तक परिवार पहचान पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं, वे भी पीपीपी अपडेट कर सकते हैं।
एडीसी ने बताया कि वे दिव्यांगजन जिनकी यूनिक आईडी अभी तक नहीं बनी है, वे भी 28 से 30 अप्रैल तक सिविल अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में पहुंचकर अपनी यूनिक आईडी बनवा सकते हैं। इसके लिए उक्त तिथियों में इस कार्य के लिए बोर्ड बैठेगा।
बॉक्स: नगर निगम करनाल के क्षेत्रवासियों के लिए इन स्थानों पर लगाए जाएंगे शिविर
एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों को दूर करने व अपडेट को लेकर नगर निगम के सैक्टर 6 व प्रेम नगर के सामुदायिक केन्द्रों तथा स्थानीय पंचायत भवन में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।
बॉक्स: इन नगर पालिकाओं में लगाए जाएंगे शिविर
एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि पीपीपी में अपडेट को लेकर तरावड़ी, निसिंग, नीलोखेड़ी, घरौंडा, इंद्री तथा असंध नगर पालिका में भी 28 से 30 अप्रैल तक शिविर लगाए जाएंगे। संबंधित क्षेत्रवासी इन शिविरों का लाभ उठाकर पीपीपी में अपडेट करवाने का कार्य करवा सकते हैं।
बॉक्स: इन खंडों में आयोजित होंगे शिविर
एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि निसिंग व चिड़ाव खंड के लिए बीडीपीओ कार्यालय चिड़ाव में, कुंजपुरा, करनाल, इंद्री, घरौंडा, असंध, मुनक, नीलोखेड़ी बीडीपीओ ऑफिस में भी उक्त तिथियों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला प्रशासन द्वारा परिवार पहचान पत्र में अपडेट को लेकर 28 से 30 अप्रैल तक आयोजित किए जाएंगे विशेष शिविर : एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा।
49