कैबिनेट मंत्री ने गांव डाडा व सतियाल की पंचायत को जिम के लिए दिया 2-2 लाख रुपए का चैक
न्यूज़ डेक्स पंजाब
होशियारपुर । कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि पंजाब सरकार गांवों का सर्वांगीण विकास करवा रही है, जिसके अंतर्गत गांव में बुनियादी ढांचे के अलावा गांव के नौजवानों, बुजुर्गों व महिलाओं पर विशेष फोकस करते हुए उनके विकास के लिए काम किया जा रहा है। वे आज गांव डाडा व सतियाल की पंचायत को नौजवानों के जिम के लिए दो-दो लाख रुपए का चैक सौंपने के दौरान गांव वासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने गांवों के नौजवानों को खेल के साथ जुडऩे के लिए प्रोत्साहित भी किया।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज उन्होंने दोनों गांवों की समस्याओं को सुना है और संबंधित अधिकारियों को अभी होने वाले कार्य तुरंत शुरु करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में लोगों की मांग के अनुसार और भी विकास कार्य गांव में करवाए जाएंगे। उन्होंने गांव वासियों को विश्वास दिलाया कि गांव के विकास में किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार पहले दिन से ही प्रदेश के विकास के लिए कार्य कर रही हैं, यही कारण है कि मात्र एक वर्ष में पंजाब सरकार ने जन हित में ऐसे निर्णायक फैसले लिए हैं, जिसकी सभी प्रशंसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर वर्ग व हर क्षेत्र की तरक्की हो। उन्होंने कहा कि वे हर शनिवार व रविवार स्थानीय लोक निर्माण भवन में बैठकर न सिर्फ जिले के बल्कि प्रदेश के लोगों की समस्याएं सुनते हैं। इसके अलावा अगर किसी को कोई समस्या हो तो उनके सेशन चौक स्थित कार्यालय में आकर अपनी समस्या बता सकता है।
इस मौके पर बी.डी.पी.ओ. सुखजिंदर सिंह, प्रीतपाल, रंजीत, राम जी दास, बलवीर सिंह, कश्मीरी लाल, सतनाम सिंह, देसराज भट्टी, गुरपाल सिंह, सरपंच यशपाल, एडवोकेट कैलाश कतनौरिया, पंच देवराज, पंच मोहिंदर राम व अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।