नगर परिषद थानेसर में 5 महिला कर्मचारियों की लगाई डयूटी
सोमवार से शनिवार तक टोल फ्री नम्बर का शैडयूल किया जारी
टोल फ्री नम्बर पर कोविड-19 से प्रभावित बच्चे को तुरंत मिलेगी सहायता
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 2 नवम्बर। अब घर में आइसोलेट और अकेले रहने वाले बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा और काउसलिंग की सुविधा घर पर ही मिल पाएगी। इस सुविधा के लिए नगर परिषद थानेसर की तरफ से बच्चों के केयर के लिए टोल फ्री नम्बर की सुविधा जारी की है। इसके लिए बकायदा 5 महिला कर्मचारियों की डयूटी भी लगाई गई है। इन महिला कर्मचारियों के मोबाईल नम्बर पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने सोमवार को बातचीत करते हुए कहा कि नेशनल कमीशन फार प्रोटेक्शन ऑफ चाईल्ड राईटस (एनसीपीसीआर) विद इंडिया द्वारा कोविड-19 के मध्यनजर घर में अकेले रहने वाले बच्चों या फिर घर में आइसोलेट किए बच्चों को साईकलोजिकल फस्र्ट एड और मोश्नल स्पोर्ट देने के लिए सरकार की तरफ से टोल फ्री नम्बर 1800-121-2830 जारी किया गया है। इस टोल फ्री नम्बर पर सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक व सायं 3 बजे से रात्रि 8 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।
इस टोल फ्री नम्बर पर बच्चों की काउसलिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर परिषद थानेसर द्वारा भी बच्चों की सुविधा को जहन में रखते हुए और बच्चों के भावनात्मक विकास के लिए 5 महिला कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है, जिसमें नेहा कुमारी (82952-04592), कुंजन (92551-84137), प्रोमिला देवी (87083-59995), दुर्गेश (81990-00891) व जगजीत कौर (70150-19262) शामिल है। इन कर्मचारियों के मोबाईल नम्बर पर घर में अकेले रहने वाले बच्चों और कोरोना से प्रभावित बच्चों की काउसलिंग करने के साथ-साथ हर सम्भव सहायता भी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान प्रभावित किसी भी बच्चे को कोविड-19 से सम्बन्धित सहायता की आवश्यकता है तो महिला कर्मचारियों के नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है। नगर निगम आयुक्त नरेन्द्र मलिक ने कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि कोविड-19 से प्रभावित होने वाले बच्चों को किसी प्रकार की जरुरत हो तो फोन आने पर अच्छी तरह से काउसलिंग की जाए और सभी कर्मचारी अपना मोबाईल नम्बर चालू रखना भी सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त के आदेशानुसार सभी अधिकारी और कर्मचारी मेहनत और ईमानदारी के साथ अपनी डयूटी का निर्वाह करे। इस मामले में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।