न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,2 नवंबर। क्षत्रिय सभा कुरुक्षेत्र की अगुवाई में समाज के विभिन्न संगठनों ने महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचारों को लेकर लघु सचिवालय पर एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस अवसर पर संगठनों में मौजूद लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर निकिता के हत्यारों को फांसी देने और लव जिहाद पर कठोर कानून बनाए जाने की मांग की।
प्रधान राजिन्द्र सिंह ने कहा कि गत 26 अक्टूबर को हरियाणा के कॉलेज बल्लभगढ़ की बीकॉम फाइनल वर्ष की छात्रा को परीक्षा देकर बाहर निकलते हुए कालेज के सामने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई जिससे महिलाओं खासकर स्कूल कॉलेज जाने वाली युवतियों व उनके अभिभावकों में आतंक का माहौल है।
ज्ञापन के जरिए मांग की गई कि फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में छात्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर की गई निर्मम हत्या के सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाए और मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला कर पीडि़त परिवार को न्याय जल्द से जल्द दिया जाए।
इस अवसर पर प्रधान राजिन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिसोदिया, रामभूल सिंह, चंद्रपाल राणा, पटवारी, भोपाल राणा, महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल के मैनेजर राजकरण राणा, बल्ली राणा, पूर्व प्रधान एमपीएसए लुखी रजत राणा, रोमो राणा, शैंकी राणा, विजय राणा, कीर्ति राणा, सागर राणा, केशव पंडित के अलावा गांव लुखी, जलबेहडा, बीबीपुर, चनहलेडी, तंगौर, फरल, भुस्थला, अजराना, सुढपुुर सहित कई गांवों के युवा मौजूद रहे।