990 विद्यालयों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण देने वाला देश का पहला राज्य होगा हरियाणा-रेडक्रास सचिव
आठ मई को पंचकूला में विश्व रेडक्रास दिवस पर याद किए जाएंगे हेनरी,राज्यपाल होंगे मुख्यातिथि
सेक्टर-14 महिला कालेज में राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष प्रदर्शनी का करेंगे अवलोकन
बीते साल हरियाणा रेडक्रास ने 4568 रक्तदान शिविर लगाकर समाज सेवा के लिए जुटाया तीन लाख 20 हजार 993 यूनिट
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। रेडक्रास संस्थापक और शांति के लिए पहले नोबल पुरस्कार विजेता जीन हेनरी ड्यूनैंट की 195 वीं जयंती हरियाणा सहित विश्वभर में आठ मई को रेडक्रास दिवस के रुप में मनाई जाएगी।इस अवसर पर पंचकूला के सेक्टर-14 स्थित महिला कालेज में प्रदर्शनी लगाई जाएगी,जिसमें बतौर मुख्यातिथि हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और विशिष्ट अतिथि के रुप में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता एवं कई गणमान्य अतिथि शिरकत करेंगे। यह जानकारी हरियाणा रेडक्रास के सचिव मुकेश अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा रेडक्रास के अध्यक्ष एवं राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के मार्गदर्शन में लगातार समाज सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए पूरे देश में एक अलग पहचान बना रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के हर जिला में रेडक्रास द्वारा पांच युवा आपदा वीर तैयार किए जा रहे हैं,जोकि विपरीत हालातों में समाज की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे।
अग्रवाल का कहना है कि विश्व रेडक्रास दिवस पर राज्य में कैथल जिला सहित कई जगहों पर रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं। पिछले वर्ष में रेडक्रास ने पूरे राज्य में अलग अलग जगहों पर ४५६८ रक्तदान शिविर लगाकर तीन लाख २० हजार ९९३ ब्लड यूनिट जुटाया,जबकि हरि जिला में यूथ रेडक्रास कैंप और स्कूलों में जूनियर रेडक्रास कैंप लगाए गए। युवाओं की समाजसेवा के क्षेत्र में भूमिका को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से देश के ३७ विश्वविद्यालयों के साथ हरियाणा रेडक्रास सीधा संपर्क में आया है। ताकि यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को नशे के प्रति जागरुक करने के साथ उनमें समाज सेवा की अलख जगाई जा सके। अग्रवाल ने बताया कि 2023-24 सत्र के दौरान हरियाणा के हर जिला में 10-10 स्कूलों में शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा रेडक्रास आरओ उपलब्ध कराने जा रहा है,जबकि इसके अलावा हर जिला के 1700 विद्यार्थियों को विपरीत हालत में प्राथमिक चिकित्सा कैसे करें,इसके लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि हरियाणा देश का पहला राज्य होगा,जहां 990 विद्यालयों में इस तरह का प्रशिक्षण होगा। रेडक्रास की तैयारी है कि प्रदेश में युवाओं को जोड़ कर सशक्त स्वयं सेवक तैयार किए जाए।