सहकारिता मंत्री ने किया एथेनॉल प्लांट का औचक निरीक्षण
डॉ प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। सहकारिता मंत्री डा बनवारी लाल ने गुरुवार को सहकारी चीनी मिल में स्थित एथेनाॅल प्लांट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहकारिता मंत्री ने एथेनाॅल प्लांट में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति का निरीक्षण किया। मिल के एमडी राजीव प्रसाद ने बताया कि मिल मे एथेनाॅल प्लांट में मई 2020 में कमर्शियल एथेनाॅल का उत्पादन शुरू किया था । जिसमे अब तक 50.84 लाख लिटर एथेनाॅल का उत्पादन किया जा चुका है, जिसमें से लगभग 44.76 लाख लिटर एथेनाॅल, केन्द्रीय सरकार की नीति के तहत ऑयल मार्किटिंग कम्पनीज् को सप्लाई किया जा चुका है। मंत्री ने मिल की कारगुजारी पर संतोष व्यक्त किया और भविष्य में एथेनाॅल प्लांट को सुचारू रूप से चलाये रखने के लिए आवश्यक कार्य तुरन्त प्रभाव से करवाने के निर्देश दिये । उन्होंने बताया कि एथेनॉल प्लांट में सुधार की बहुत गुंजाइश है और इस प्लांट की क्षमता को 60 हजार केएलपीडी से बढ़ाकर 90 हजार केएलपीडी करने की योजना है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की सहकारी चीनी मिलों में शाहाबाद मिल में सबसे पहले प्लांट लगा है और इसकी सफलता पर ही आगामी प्रोजेक्ट का काम निर्भर करता है। इसलिए उनका प्रयास है कि यहां पर मौजूद सभी कमियों को दूर करके प्लांट को पूरी क्षमता पर चलाया जाए। इस प्लांट में अनुभव की जाने वाली कमियों को लगने वाले दूसरे प्लेटो में दूर करने में मदद मिलेगी।
एमडी राजीव प्रसाद ने बताया कि मिल का पिराई सत्र 16 नवंबर को प्रारम्भ हुआ था तथा अपनी पूर्ण पिराई क्षमता पर संतोषजनक रूप से लगातार कार्य कर रहा है । मिल द्वारा 71 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 7.50 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया जा चुका है । इस सीजन में अब तक 4.35 करोड़ यूनिट बिजली का निर्यात हरियाणा विद्युत निगम को किया जा चुका है । मिल द्वारा दिनांक 31 मार्च तक खरीदे गये गन्ने के कुल देय 263 करोड़ रुपये में से 210 करोड़ रुपये का भुगतान बैंकों के माध्यम से किसानों को कर दिया गया है जो कि खरीदे गये गन्ने की कुल कीमत का 80 प्रतिशत है तथा 10 अप्रैल तक डालेगे डाले गए गन्ने का 15 करोड़ का भुगतान शीघ्र ही कर दिया जाएगा। जो कि पूरे प्रदेश की मिलो में सर्वाधिक गन्ना मूल्य भुगतान है। सहकारिता मंत्री जी ने मिल की कारगुजारी पर संतोष व्यक्त किया और पिछले पिराई सत्र की तुलना में अधिक चीनी रिकवरी की उपलब्धि पर मिल प्रबन्धकारिणी की सराहना की । इस मौके पर मिल के डायरेक्टर बलदेव कल्याणा, नरेन्द्र घराडसी व गुरराज सिंह, मिल के सीएओ दीपक खटोड़, सेल्स मैनेजर राजीव धीमान सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।