मुकेरियां के गांव सिंघपुर जट्टा में आयोजित समागम में मुख्य मंत्री भगवंत मान करेंगे मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत
डिप्टी कमिश्नर व एस.एस.पी ने समागम की तैयारियों का लिया जायजा
न्यूज डेक्स पंजाब
अनु कुमारी /मुकेरियां(होशियारपुर)। डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि महान सिख योद्धा व रामगढिय़ा मिसल के संस्थापक महाराजा जस्सा सिंह रामगढिय़ा के 300 वें जन्म दिवस पर मुकेरियां के गांव सिंघपुर जट्टा में 5 मई को राज्य स्तरीय समागम करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समागम में मुख्य मंत्री भगवंत मान मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत करेंगे। वे आज गांव गांव सिंघपुर जट्टा में समागम की तैयारियों का जायजा ले रहे थे। इस दौरान उनके साथ एस.एस.पी सरताज सिंह चाहल, एस.डी. एम ओजस्वी अलंकार के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
समागम की तैयारियों संबंधी जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी को गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री की आमद को लेकर सुरक्षा व अन्य दृष्टि से किसी तरह से कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने इस दौरान सुरक्षा, सफाई व्यवस्था, स्वास्थ्य, बिजली, स्टेज प्रबंध, मीडिया, ट्रैफिक आदि के अलावा अन्य व्यवस्थाओं संबंधी भी अधिकारियों को हिदायत जारी की। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत करते हुए कहा कि किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इस लिए सौंपी गई जिम्मेदारी तनदेही व ईमानदारी से निभाया जाए।
एस.एस.पी सरताज सिंह चाहल ने कहा कि सुरक्षा के पक्ष से किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा ट्रैफिक के भी सुचारु प्रबंध किए जाएंगे ताकि लोगों को किसी भी तरह की समस्या न आए। उन्होंने सभी सिविल अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस को पूरा सहयोग देने के लिए कहा ताकि कार्यक्रम को सुचारु रुप से संपन्न किया जा सके।