न्यूज डेक्स संवाददाता
अंबाला। युवाओं को विदेश भेजने के सपने दिखाकर ठगी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए अंबाला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है। ऐसे मामलों में संलिप्त आरोपियों जो युवाओं को विदेशी सपने दिखाकर ठगी के जाल में फंसाते है उनकी खैर नहीं। इस अभियान के दौरान बीते दो दिनों में अंबाला पुलिस को कबूतरबाजी से सम्बन्धित मिली शिकायतों पर 30 मामले दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जिला अंबाला में कबूतरबाजी से सम्बन्धित अब तक दर्ज लगभग 107 मामलें अनुसंधानाधीन है जिनमें नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। इन मामलों में संलिप्त आरोपियों को शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अंबाला जशनदीप सिंह रंधावा ने दी है।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने आगे जानकारी देते हुए बतलाया कि सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबंध थाना व पुलिस चौकी प्रभारी को निर्देश दिए गए है कि कबूतरबाजी से संबंधित दर्ज मामलों में शीघ्रातिशीघ्र कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाए जिससे कबूतरबाजी के मामलों में ठगी करने वालों पर शिकंजा कसा जा सके। उन्होनें आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि शिक्षा/रोजगार/पर्यटन के लिए विदेश जाने के इच्छुक नागरिक जागरूकता के अभाव में अक्सर फर्जी ट्रैवल एजेटों का शिकार बनकर लाखों रूपये गंवा बैठते है। ऐसे फर्जी ट्रैवल एजेटों से सावधान रहने की जरूरत है और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंटों से ही सम्पर्क करें। वीजा लगवाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी के बढ़ रहे मामलों को मध्यनजर रखते हुए अम्बाला पुलिस ने यह एडवाईजरी जारी की है।
पुलिस अधीक्षक अंबाला ने बतलाया कि फर्जी ट्रैवल्ज एजेंट वैब साईट या सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विज्ञापन द्वारा लोगों से सम्पर्क करते है ये लोग पीड़ितों को तब झांसें में फंसा लेते है जब वह सोशल मीडिया पर प्रसारित नकली यात्रा विज्ञापनों का जवाब देते है। हम सभी को ऐसे भ्रामक विज्ञापनों से बच कर रहने की आवश्यकत है। पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने पुनः अपील करते हुए कहा कि थोड़ी सी सावधानी आपको ऐसे ठगों का शिकार होने से बचा सकती है। विदेश जाने के लिए हमेशा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंटों की ही सेवाएं लें और जालसाजों से बचें। अधिकतर ऐसे मामलों में हमें आर्थिक क्षति के साथ-साथ मानसिक परेशानी का भी सामना करना पड़ता है।