शिकायतकर्ता का आरोप 10 हजार पहले दे चुका था सब इंस्पेक्टर को,शेष दस हजार लेते एसीबी की टीम ने पकड़ा
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद। जिला जींद के जुलाना थाना के सब इंस्पेक्टर को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी)की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पॉक्सो एक्ट प्रकरण से जुड़ी एक बाइक जुलाना थाना में थी,जिसे देने की एवज में सब इंस्पेक्टर द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत गांव पाजूकलां वासी मलखान सिंह ने की थी।शिकायतकर्ता के मुताबिक जुलाना थाना में पुलिस ने उसकी बाइक को पॉक्सो एक्ट में प्रयोग होने के मामले में कब्जे लिया था। इस थाने के सब इंस्पेक्टर महेश कुमार इस मोटर साइकिल को देने के लिए 20 हजार रुपयों की मांग कर रहा था।इसमें से 10 हजार शिकायतकर्ता दे चुका था और शेष 10 हजार दिए बिना मोटर साइकिल छोड़ने से सब इंस्पेक्टर ने इंकार कर दिया था। इस संदर्भ में शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने निरीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया।