न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद। हरियाणा के जिला जींद के गांव थुआ का सरपंच सस्पेंड किया गया है। सरपंच राजेश कुमार ने चुनाव के समय मैट्रिक पास का जो प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया था,उसकी मार्क शीट मान्यता प्राप्त नहीं पायी गई।जांच में यह महत्वपूर्ण तथ्य सामने आने के बाद जिला जींद उपायुक्त ने गांव थुआ के सरपंच राजेश कुमार को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए। नवंबर 2022 में हुए पंचायती राज के चुनावों में राजेश कुमार ने गांव थुआ के सरपंच पद पर 90 वोटों से जीत हासिल की थी,लेकिन जीत के उपरांत राजेश कुमार के मैट्रिक पास का मुद्दा उठ गया था। उसने साल 2012 में यह परीक्षा पंजाब के मोहाली से पास की बताई थी, लेकिन जांच में यह शिक्षण केंद्र मान्यता प्राप्त नहीं पाया गया।
जांच के दौरान पंजाब बोर्ड की तरफ से पता चला कि काउंसिल ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन मोहाली उनकी सूची से बाहर है,क्योंकि इसी संस्थान से राजेश कुमार ने मैट्रिक पास होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया था।एक माह पहले जिला जींद के ही गांव गांगोली के सरपंच को भी इसी तरह के मामले में सस्पेंड किया गया था। गांगोली के सरपंच कृष्ण ने भी चुनाव के समय उत्तर प्रदेश के एक संस्थान का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया था,लेकिन शिकायत के बाद जब तथ्यों की जांच हुई तो उसका भी प्रमाण पत्र मान्य नहीं मिला था,जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया था। बताना लाजिमी है कि नवंबर 2022 में पंचायती राज चुनावों के बाद जींद प्रशासन को 13 सरपंचों के खिलाफ शिकायतें मिली थी।