हरियाणा सरकार से अग्रवाल भवन, हॉस्पिटल, स्कूल व कॉलेज बनाने के लिए सरकारी जमीन की बात राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कही
अग्रोहा धाम के विकास व हर राज्यों में भवन बनाने के लिए 500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 3 नवम्बर। अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के प्रदेश प्रवक्ता राजेश सिंगला ने कुरुक्षेत्र में बताया कि अग्रवाल वैश्य समाज के पानीपत में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन में भारी संख्या में प्रदेश भर से अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। सिंगला ने बताया कि इस अवसर पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग के नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई तथा कई निर्णय भी लिए गए।
प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि सम्मेलन में कार्यक्रम में पहली मिलनी महाराजा अग्रसेन के नाम पर लेने, देश के हर राज्य में जनता की सेवा के लिए करोड़ों रुपए की लागत से अयोध्या के साथ-साथ अग्रोहा धाम के भवन बनाने, महाराजा अग्रसेन जी के जीवन पर आधारित शोर्ट मूवी बनाने, अग्रोहा धाम की तरफ से जरूरतमंद अग्रवाल युवक-युवतियों की शादी कराने इत्यादि प्रस्तावों को पास किया गया।
सिंगला ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि अग्रोहा धाम के विकास व देश के हर राज्यों में अग्रोहा धाम के मुख्य संरक्षक व राज्यसभा सांसद डा. सुभाष चंद्रा के नेतृत्व में अग्रोहा धाम भवन बनाने के लिए 500 करोड़ रुपए समाज की तरफ से खर्च किए जाएंगे। जिसमें लगभग 125 करोड रुपए खर्च करने का काम जारी है।
गर्ग ने कहा कि इसी प्रकार अग्रोहा धाम की ईकाईयों का विस्तार देश व प्रदेश में किया जा रहा है। जिसमें युवाओं को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी दी जाएगी क्योंकि युवा देश का भविष्य है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज का देश की आजादी व तरक्की में अहम भूमिका रही है।
आज भी देश के विकास व तरक्की में समाज की अहम भूमिका है क्योंकि देश का वैश्य समाज व व्यापारी वर्ग केन्द्र व प्रदेश सरकार को सबसे ज्यादा टैक्स देकर सरकार का खजाना भरने का काम कर रहा है। हरियाणा सरकार को भी अग्रवाल समाज द्वारा जनता के हित में जो भी काम करे, उसमें सहयोग करना चाहिए।
हरियाणा सरकार व देश के अन्य प्रदेशों की हर सरकार को अग्रवाल समाज द्वारा प्रदेश में हॉस्पिटल, अग्रवाल भवन, स्कूल व कालेज बनाने के लिए हर जिलें में सरकारी जमीन देनी चाहिए। ताकि समाज के माध्यम से जनता को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सके। अग्रवाल समाज के बच्चों द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद भी सरकारी नौकरियों में हिस्सेदारी नहीं मिलती है।
देश की हर राज्य की सरकार को अग्रवाल समाज के युवाओं के लिए नौकरी सुनिश्चित करनी चाहिए। जबकि देश व प्रदेश में समाज के व्यक्ति व्यापार व उद्योग के माध्यम से बेरोजगारों को रोजगार दे रहा है। मगर सरकार द्वारा अग्रवाल समाज के बच्चों को नौकरियों में पुरी हिस्सेदारी ना मिलने से बच्चों का मनोबल गिर रहा है। जो समाज व देश के हित में नहीं है।