न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। पावन ब्रह्मसरोवर तट पर स्थित अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण सभा की धर्मशाला में रविवार को भगवान परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा,जिसमें मुख्यातिथि राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता थानेसर के विधायक सुभाष सुधा करेंगे। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह जानकारी पत्रकार वार्ता में आज सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा निंदी ने दी। उन्होंने कहा कि दशावतारों में छठे अवतार भगवान परशुराम केवल ब्राह्मण समाज के नहीं,बल्कि सभी के भगवान हैं।
उन्होंने आततायी ताकतों के विरुद्ध शस्त्र उठाकर अन्याय के खिलाफ खड़ा होने का संदेश दिया था। उन्हीं को स्मरण करने के लिए यह उत्सव मनाया जाएगा। इसमें सरकार से किसी प्रकार की डिमांड नहीं की जाएगी। सभा के प्रदेशाध्यक्ष नेता कुलदीप शर्मा ने बताया कि पिछले कई वर्षों से सभा द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया जाता था,लेकिन कोरोनाकाल के बाद यह सिलसिला थम गया,लेकिन इस बार सभा के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा निंदी के नेतृत्व में भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाने की रूपरेखा तैयार की गई है। कार्यक्रम की तैयारियों पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम में सभी बिरादरी को आमंत्रित किया गया है। प्रेसवार्ता में सभा के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।