विधायक सुभाष सुधा ने विकास कार्यों का प्रस्ताव किया तैयार
मुख्यमंत्री से अनुमति मिलते ही जल्द शुरू होंगे विकास कार्य
सरकार ने डीएमसी को 1 सप्ताह के अंदर विकास कार्यो की फिजिबिलिटी चैक कर रिपोर्ट भेजने के दिए आदेश
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि सरकार की तरफ से थानेसर हल्के में पिछले लगभग 9 वर्षों से लगातार विकास कार्य चल रहे है। इस सरकार के कार्यकाल में विकास कार्यों तथा छोटी और बडी परियोजनाओं पर लगभग 3 हजार करोड़ रुपए की राशि का बजट खर्च किया जा चुका है। अब शहर के सभी वार्डों में छोटे और बडे लगभग 200 विकास कार्यों को पूरा करने की सूची तैयार की गई है। इन विकास कार्यो पर लगभग 42 करोड रुपए का बजट खर्च किया जाएगा।
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर शहर की लगभग सभी बडी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। अभी हाल में ही 7 सड़कों के लिए लगभग 11 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि का बजट सरकार की तरफ से जारी किया गया है। इसके अलावा जल्द ही 25 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न सड़कों का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। इन सड़कों के टेंडर जल्द ही अलॉट कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर के वार्डों में गलियों, पीने के पानी की पाइप लाइन, सीवरेज व्यवस्था, बरसाती पानी की निकासी के लिए सेक्टर 13 से सेक्टर 7 पिपली रोड तक, पावर ग्रिड से आयुर्वेदिक चौक तक सड़क को चौडा करने, पार्कों का जीर्णोद्धार करने विभिन्न गलियों, सड़कों की मुरम्मत करने, कमर्शियल क्षेत्र में शौचालयों की मुरम्मत करने, सेक्टर 7 की पार्कों का जीर्णोद्धार करने, साधु मंडी सेक्टर 13 के पास सडक का निर्माण करने, डीसी कालोनी में पार्क का जीर्णोधार करने व सड़कों की मुरम्मत करने, सेक्टर 3,4,5 में मेन हॉल को कवर करने और मुरम्मत करने, सेक्टर 3 व 5 में सामुदायिक केंद्र के निकट शौचालयों की मुरम्मत करने, सेक्टर 4,5,8 में पार्क के सामने वाले क्षेत्र की मुरम्मत करने और जीर्णोद्धार करने का कार्य किया जाएगा।
विधायक ने कहा कि विभिन्न जगहों पर आरसीसी और लोहे के बेंच रखवाने सहित लगभग 200 विकास कार्यों की सूची तैयार करके प्रशासन के माध्यम से सरकार के पास भेजा गया है और सरकार की तरफ से नगर परिषद के डीएमसी को आदेश जारी किए गए है कि तमाम विकास कार्यों की फिजिबिलिटी रिपोर्ट को चैक करके 7 दिन के अंदर-अंदर सरकार के पास रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट के बाद सरकार की तरफ से जल्द ही बजट जारी कर दिया जाएगा। इन सभी विकास कार्यों पर लगभग 42 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। इन विकास कार्यों के पूरा होने के बाद शहर के सभी वार्डों और सेक्टरों के छोटे-छोटे विकास कार्य भी पूरे हो जाएंगे। विधायक सुभाष सुधा ने सेक्टर 4 में सड़कों का निरीक्षण किया। इस मौके पर नतेन्द्र, सुरवाह, रीना, रामकरण, अनिल आदि उपस्थित थे।