जयराम शिक्षण संस्थान की छात्राओं ने खेलों में दिखाई सशक्त भागेदारी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 3 नवंबर। देशभर के विभिन्न राज्यों में संचालित जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को शिक्षित करने के उद्देश्य स्थापित श्री जयराम शिक्षण संस्थान लौहार माजरा के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के आशीर्वाद से संस्थान की छात्राओं ने हरियाणा दिवस के अवसर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में सशक्त भागेदारी दिखाई है।
संस्थान के निदेशक एस एन गुप्ता ने बताया कि राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में श्री मती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा अंजली ने 8 सौ मीटर तथा 15 सौ मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किये। इसी प्रकार सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय की छात्रा रीटा और काजल ने कुश्ती में स्वर्ण पदक हासिल किये।
गुप्ता ने बताया कि छात्रा राजवंत ने शॉट पुट जैवलिन थ्रो में रजत पदक, छात्रा पायल ने हाई जम्प में कांस्य पदक, छात्रा काजल ने कुश्ती (53 किलो भार) में स्वर्ण पदक हासिल किया। छात्रा सीमा ने बास्केटबॉल में कांस्य पदक तथा छात्रा सुधा ने शॉट पुट जैवलिन थ्रो में भागेदारी दिखाकर कालेज का नाम रोशन किया।
परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी ने प्रतिभाशाली छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जयराम शिक्षण संस्थान की छात्राएं शिक्षा, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं तथा खेलों में हमेशा राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर भी अग्रणीय रही हैं। उन्होंने संस्थान की ओर से आश्वासन दिया कि भविष्य में भी प्रतिभाशाली छात्राओं की हर सुविधा का ध्यान रखा जायेगा।