न्यूज डेक्स संवाददाता
भिवानी। समाजिक कार्यों को लेकर आयोजित बैठक में स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने जिओ संस्था से जुड़े डाक्टरों को टिप्स दिए और कहा कि डॉक्टर देश की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। डॉ. समर्पण भाव से देश की सेवा करे तो लोगों के ओर उनके बीच महत्वपूर्ण सामजस्य स्थापित हो सकता है। मई महीने में किये जाने वाले सामाजिक कार्यों को लेकर एक बैठक जूम बैठक द्वारा आयोजित की गई। बैठक में डॉक्टर्स ने अपने अपने विचार रखे। बैठक में डॉ. अशोक सम्राट ने अपने विचार रखते हुए कहा कि 15 मई को महाराज जी के जन्मदिवस के अवसर पर ना केवल भारत वर्ष में बल्कि जियो गीता परिवार से जुड़े दूसरे देशों में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाए। जिस पर सहमति हुई और स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि डॉ इस मई महीने की 14 व 15 तारीख से शुरुआत करके हर महीने के दूसरे रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन करें ताकि उनकी सेवा से लोगो की जान बचाई जा सके।
बैठक में डॉ. प्रवीण मल्होत्रा ने विचार रखते हुए कहा कि प्रत्येक डॉक्टर एक सन्देश लोगो तक पहुचाने के लिए वीडियो प्रचार सामग्री बनाये ताकि लोग स्वास्थ्य की ओर ध्यान दे सके। इस पर महाराज जी ने अपनी सहमति जताई और कहा कि देश के प्रत्येक डॉ अपने क्षेत्र के सन्देश वीडियो के माध्यम से दे। उन्होंने कहा कि डॉ ओर जनता के बीच महत्वपूर्ण सामंजस्य तभी स्थापित हो सकता है जब से समाज मे जनता के बीच व्यवसाय के साथ साथ समाजिक कार्य भी करे। उन्होंने कहा कि सामाजिक संदेशों को सोशल मीडिया के माध्यम से जन जन तक पहुचाने का कार्य करे ताकि लोग लाभांवित हो सके। भिवानी की डाक्टर्स की टीम ने इस सेवा में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की सहमति जताई।
इस मौके पर स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि जियो गीता संस्थान लोगो के साथ सामाजिक रूप से जुड़ रहा है और उनकी सेवा में हमेशा तैयार है। उन्होंने लोगो से नशा व अन्य सामाजिक बुराईयों से दूर रहने का भी आह्वान किया और कहा कि आने वाले समय मे वे ओर भी सामाजिक कार्यों को लेकर जनता के बीच रहें वही बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक हॉस्पिटल में एक जियो गीता कार्नर भी बनाया जाए। जिसमे गीता से सम्बंधित साहित्य रखा जाए ताकि लोग गीता के वास्तविक मूल्यों के बारे में जान सके। वही इस मौके पर डॉ. विनोद अंचल ने बताया कि आगामी 15 मई को महाराज जी के जन्मदिवस के सुअवसर पर करनाल में एक भव्य आयोजन किया जाएगा । जिसमे प्रदेश भर के जियो गीता से जुड़े परिवार जुड़ेंगे। इस मौके पर पूर्व वीसी डॉ. मार्कण्डेय आहूजा, डॉ. सम्राट अशोक सफीदों, डॉ. सुदर्शन अग्रवाल, डॉ प्रवीण मल्होत्रा रोहतक , डॉ. सुरदर्शन चुघ, डॉ विनोद अंचल, सर्जन डॉ पवन गोयल, सर्जन डॉ कृष्ण भिवानी , डॉ. अरबी गोयल, डॉ. एसपी गुप्ता दादरी, डॉ. राजेश, एमके जयसवाल, डॉ. संदीप छाबड़ा, डॉ. राजेश जाले सहित अनेक डॉक्टरों ने बैठक में हिस्सा लिया।