अभिनंदन समारोह में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे
तुषार/ न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान में एनआईटी के प्रोफेसर आशुतोष कुमार सिंह का भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आई.आई.आई.टी.), भोपाल में निदेशक नियुक्त होने पर अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अभिनंदन समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती की वंदना से हुआ। मंचासीन हिन्दू शिक्षा समिति के महामंत्री अवधेश पाण्डे, संस्थान के निदेशक डॉ. रामेन्द्र सिंह एवं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने प्रो. आशुतोष का फूल मालाएं, श्रीफल, शॉल एवं अंगवस्त्र से अभिनंदन किया। विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री एवं विद्या भारती पूर्व छात्र प्रभारी विजय नड्डा ने प्रो. आशुतोष को स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया।
विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान के निदेशक डॉ. रामेन्द्र सिंह ने प्रो. आशुतोष कुमार सिंह का परिचय एवं उपलब्धियां बताते हुए कहा कि उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सरस्वती शिशु मंदिर से की। प्रो. आशुतोष वर्ष 2017 से एन.आई.टी. में सेवाएं दे रहे थे। वे मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष से लेकर कई अहम पदों पर कार्य कर चुके हैं। उनके दो पेटेंट्स और लगभग 360 पब्लिकेशन लिख चुके हैं। उन्हें देश-विदेश में बेस्ट पेपर वर्क के लिए लगभग 16 अवार्डों से सम्मानित किया जा चुका है। प्रो. आशुतोष का ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, जापान और मलेशिया के विभिन्न विश्वविद्यालय प्रणालियों में 14 वर्षों का शोध और शिक्षण का अनुभव है। आई.आई.टी. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, के.एन.पी.जी. ज्ञानपुर में शिक्षा के दौरान वे छात्र नेता एवं कार्यकर्ता बने और वर्ष 1992 से 2000 तक ए.बी.वी.पी. के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करने के पश्चात हरियाणा प्रान्त अध्यक्ष का दायित्व भी निर्वहन किया। कोविड के दौरान एवं अनेक ऐसे अवसरों पर उन्होंने सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। अभिनंदन समारोह में उनके साथ कार्यरत सह-कर्मियों ने अनेक सुखद अनुभूतियां साझा कीं व उनकी कार्य प्रणाली को खूब सराहा।
प्रो. आशुतोष ने अपनी निरन्तर आगे बढ़ने की सफलता पर बोलते हुए कहा कि आपको आगे तो बढ़ना ही होगा। कोई नहीं आएगा जो आपको कहे कि आप में टेलेंट है, आप आगे बढ़ सकते हैं। व्यक्ति को स्वयं नेक विचार रखते हुए खूब मेहनत करनी होगी तभी वह निरन्तर सफलता के पथ पर चल सकता है। अपनी टीम को लीड करने पर उन्होंने कहा कि कार्य प्रगति पर तभी बढ़ता है जब टीम का नेतृत्वकर्ता अपनी टीम को उदाहरण के साथ लीड करे। कार्यक्रम के अंत में हिन्दू शिक्षा समिति के महामंत्री अवधेश पाण्डे ने आशीर्वचन दिया। वन्दे मातरम् के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। अभिनंदन समारोह में प्रसिद्ध उद्योगपति जयभगवान सिंगला, डॉ. सी.डी.एस. कौशल, कृष्ण भंडारी, डॉ. ऋषिपाल मथाना, क्रांति चावला, डॉ. मुनीष कुमार, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. आर.ऋषि, भूदेव सिंह, डॉ. कुलदीप, डॉ. आई.सी.मित्तल, विजयंत बिन्दल, संत कुमार, डॉ. रामचन्द्र, हरि सिंह, के.सी.रंगा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से सुभाष कलसाना, दिनेश, हिमांशु, विश्व हिन्दू परिषद से राकेश मेहता, डॉ. बलविन्द्र, डॉ. राधेश्याम सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।