सरकारी कार्यालय में बाधा डालकर बेइज्जत करने का आरोप लगाया महिला तहसीलदार ने
उप्पल और सुमीत के समर्थन में स्थानीय नागरिकों और संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन पर लगाया आरोप
दोनों आरोपियों के समर्थन में संगठनों के प्रतिनिधि और नागरिकों ने किया प्रदर्शन
न्यूज डेक्स संवाददाता
करनाल। करनाल के यू ट्यूबर आकर्षण उप्पल सहित दो के खिलाफ मामला दर्ज हो किया गया है। इस मामले में प्रशासन और कुछ पत्रकार संगठन सहित कई। स्थानीय संगठन आमने सामने हैं। यू ट्यूबर आकर्षण उप्पल और उनके समर्थन में सामने आ रहे संगठनों के प्रतिनिधियों का आरोप है कि उन्होंने प्रशासन द्वारा ड्यूटी में बरती जा रही कौताही का मामला उजागर किया था,जिसके बाद उच्चाधिकारियों ने कौताही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बजाए,उल्टा इस मामले को उजागर करने वालों पर कार्रवाई कर लोकतंत्र का गला घोंटने की प्रयास किया है।इसके विरोध में संगठनों के प्रतिनिधियों और नागरिकों सहित परिजनों व रिश्तेदारों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन भी किया।
इधर करनाल की तहसीलदार ललिता की शिकायत पर करनाल सिविल लाईन थाना में आकर्षण उप्पल और सुमित कुमार पर आईटी एक्ट की धारा 67, 67ए, आईपीसी की धारा 186, 34, 342, 353, 354बी और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।तहसीलदार ललिता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया कि मैं दोपहर में तहसील कार्यालय, करनाल के दफ्तर में बैठकर प्रतिदिन की तरह लोगों के सरकारी कार्य कर रही थी। एक व्यक्ति जिसका नाम सुमित बताया जा रहा है, यह एक अपने कागजात पंजीकृत करवाने के लिए मेरे कार्यालय आया परन्तु उसके कागजात पूरे ना होने की वजह से उसका कार्य ना हो सका। तहसीलदार ललिता ने सुमित को बताया कि वह इन कागजात को पूरा करने उपरान्त अपना पंजीकरण करवा सकता है, परन्तु सुमित कुमार अपने साथ कुछ लोगों व यूट्यूबर आकर्षण उप्पल को ले आया और मेरे साथ अभद्रता करने लगा।
तहसीलदार ललिता ने आरोप लगाया कि आकर्षण उप्पल द्वारा मुझे धमकी दी गई और ऊंची आवाज में अपशब्द बोलकर मेरी बेइज्जती की। मेरे कार्यालय में सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए पब्लिक से गलत ब्यान करवाये गये। जब मैं कार्यालय बाथरूम में शौच के लिए गई तो वहां पर भी आकर्षण उप्पल द्वारा बाथरूम में भी वीडियो बनाने की कोशिश की गई व मेरे आवाज देने उपरान्त भी बाहर से कुंडी लगा दी गई जब मैं काफी परेशान हो गई तब मैंने श्याम लाल जिला राजस्व अधिकारी को फोन पर स्थिति से अवगत करवाया। डीआरओ ने नीचे कार्यालय के बाथरूम के सामने से सुमित व आकर्षण उप्पल को हटाया और तब मैं बाथरूम से बाहर निकल पाई । यह मेरे खिलाफ जान बूझकर षडयन्त्र किया जा रहा है। इन द्वारा जान बूझकर अपूर्ण कागजात पेश किये जाते हैं और मुझ पर गलत कार्य करने का दबाव बनाया जा रहा है। सुमित और आकर्षण उप्पल ने मेरे कार्यालय में घुसकर मेरे बाथरूम में घुसने की कोशिश करके सरकारी कार्यालय में बाधा डालकर मुझे बेइज्जत करने का काम किया।
एनडीसी लगा हुआ था पुराना
तहसीलदार ललिता ने बताया कि सुमित के कागजात में नोडयूज सर्टिफिकेट पुराना लगा हुआ था। इस संबंध में उन्होंने सुमित को कहा तो उसने एनडीसी लाने से मना कर दिया और बहस करने लगा। इसके बाद उपरोक्त घटनाक्रम हुआ। इस पूरी घटना से मुझे मानसिक रूप से गहरा आघात पहुंचा है।
करनाल में तहसीलदार के साथ अभद्रता निंदनीयः रिवेन्यू आफिसर एसोसिएशन
द हरियाणा रिवेन्यू आफिसर एसोसिएशन ने करनाल में तहसीलदार ललिता के साथ हुई अभद्रता की घटना पर कड़े शब्दों में निंदा की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अहलावत ने कहा कि इस संबंध में उनकी एसोसिएशन ने तत्काल प्रभाव से एफसीआर को ज्ञापन सौंपा है। इसके अतिरिक्त सभी जिलों में जिला उपायुक्त के माध्यम से भी इस घटना की निंदा करते हुए ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि हर प्रोफेशन की एक मर्यादा होती है। महिला तहसीलदार के साथ इस तरह की अभद्रता करना कतई गलत है। पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए समय रहते कार्रवाई की है।