न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।नगर की सैनी समाज धर्मशाला के सभागार में समाज के विभिन्न वर्गों, संगठनों तथा राजनेताओं ने ब्राह्मण एवं तीर्थोंद्वार सभा की संरक्षक श्रीमती चंद्रकांता को विनीत श्रद्धांजलि दी। चंद्रकांता धर्मपत्नी स्वर्गीय प्यारेलाल शास्त्री का निधन 27 अप्रैल 2023 को एक अस्पताल में हो गया था। वे 90 वर्ष की थी। उनके परिवार में पुत्र अनिल शर्मा, अलकेश मौदगिल तथा पुत्री सहित भरा पूरा परिवार है। चंद्रकांता के परिजनों द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में थानेसर के विधायक सुभाष सुधा,पशुधन विकास बोर्ड हरियाणा के चेयरमैन धर्मबीर मिर्जापुर, साहिल सुधा, हरियाणा ब्राह्मण सभा के प्रधान पवन शर्मा पहलवान, जय नारायण शर्मा, अशोक शर्मा, पूर्व विधायक रमेश गुप्ता, पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा के सुपुत्र,कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डा.संजीव शर्मा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रामदिया गागट, जिला परियोजना समन्वयक संतोष शर्मा, डॉ. हिमांशु जैन, डॉ. हिमांशु आनंद, आरडब्ल्यूए के प्रधान सुरेंद्र गुप्ता, डॉक्टर अनिल, डॉक्टर सुनील, अरुण आश्री, थानेसर खंड समिति के चेयरमैन राम मेहर शास्त्री, हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन (हसला) के राज्य उपप्रधान डॉ तरसेम कौशिक, शीतल सिंह, रणबीर सिंह, अश्वनी कौशिक, जिला प्रधान बलराम शर्मा, राजेश सैनी,विजेंदर शर्मा,मोहन लाल अरोरा,रामपाल पत्रकार, राजन गुप्ता, अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा निंदी, पंडित रामराज कौशिक, अनिल शर्मा सहित समाज के अग्रणी लोगों ने कतारबद्ध होकर श्रद्धांजलि दी। उनके पुत्र अलकेश मोदगिल ने श्रद्धांजलि सभा में अपनी माता के व्यक्तित्व के बारे में बताया कि वे सदैव सामाजिक कार्यों में रुचि रखती थी तथा उनका मानना था कि इस नश्वर संसार में व्यक्ति के अच्छे कार्य ही साथ जातें हैं। अतः उनका मानना था कि सभी को समाज हित में अपना योगदान देना चाहिये। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने उनके आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया तथा उनके परिजनों उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का आह्वान किया।