122
जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और निशानेबाज मनु भाकर को हरियाणा गौरव अवार्ड से किया सम्मानित हरियाणा इन यूके एसोसिएशन ने हरियाणा दिवस पर लंदन में किया सम्मानित बीईएम मेडल विजेता डा.सत्यवीर सिंघल विशेष का विशेष सम्मान HIUK एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप अहलावत ने संगठन की उपलब्धियों और गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत न्यूज डेक्स हरियाणा रोहतक,3 नवंबर। हरियाणा दिवस के अवसर पर जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और निशानेबाज मनु भाकर को सम्मानित किया है। यह सम्मान यूके में हरियाणा वासियों के संघ ‘हरियाणा इन यूके द्वारा हर साल आयोजित किये जाने वाले हरियाणा दिवस कार्यक्रम में किया गया। इस बार कोविड-19 के कारण यूके वासियों ने वर्चुअल प्लेटफार्म में यह कार्यक्रम आयोजित किया था,जिसमें कई कलाकारों ने शानदार रंगारंग कार्यक्रम से हरियाणा दिवस पर प्रस्तुतियां दी। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में डा.सत्यवीर सिंघल ने संबोधित किया। आयोजकों द्वारा कार्यक्रम में डा.सत्यवीर सिंघल की उपलब्धियों का ब्यौरा दिया गया। कोविड में उनकी सेवाओं के लिये ब्रिटेन की महारानी द्वारा उन्हें विशेष मेडल ( ब्रिटिश साम्राज्य पदक) से नवाजे जाने पर उन्हें आयोजकों द्वारा बधाई और यूके में हरियाणा वासियों के लिये 24 घंटे स्वास्थ्य संबंधित सलाह और सेवाओं के लिये संगठन द्वारा आभार प्रकट किया गया। हरियाणा इन यूके के प्रयासों से आयोजित इस कार्यक्रम को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव दिखाया गया। साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि संगठन ब्रिटेन में हर साल हरियाली दिवस और हरियाणा और भारतीय संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों को हर साल आयोजित करते हैं। इस अवसर पर HIUK एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप अहलावत ने संगठन की उपलब्धियों और गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए बताया कि पिछले वर्षों में हरियाणा गौरव अवार्ड से बॉक्सर अमित पंघाल और बॉक्सर मनोज कुमार को अपना ज्यूरी सदस्य बनाया और इससे पहले भी कई बड़े खिलाड़ियों का सम्मान किया जा चुका है। इस बार उन्होंने जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और निशानेबाज मनु भाकर को नामांकित किया, जिन्होंने भारत के लिए कई पदक जीते और हमें गौरवान्वित किया। संगठन ने इस बार बीईएम मेडल के साथ क्वीन एलिजाबेथ द्वारा सम्मानित किए गए डॉ.सत्यवीर सिंघल को भी विशेष रुप से सम्मानित किया। अहलावत ने बताया कि हरियाणाि दिवस पर महाबीर गुड्डू, केडी, राजू पंजाबी, अन्नू कादियान, मनीष मस्त, मासूम शर्मा, बिंदर दनौदा, अमित ढुल्ल, हेमत कुरार, मोनिका शर्मा और बिक्का ने बहुत अच्छी प्रस्तुतियां दी,जिससे लोग अपनी लोक संस्कृति से जुड़े। उन्होंने इन सभी कलाकारों का आभार प्रकट किया। इस समारोह में भारतीय मूल के मेयर, सांसद और भारतीय उच्चायोग के अधिकारी भी उपस्थित थे। संगठन से जुड़े सज्जन सिंह, विवेक चौधरी, अनुराज नांदल, मनवीर दलाल, रिंकू धनखड़, अश्वनी कलकल, अमित अहलावत, नवीन सहरावत, संदीप अंतिल, फूल मलिक, विनोद छिल्लर, मनीष दहिया, परवीन रानी, डॉ। प्रहलाद चरणोदा, परवीन दहिया, कुलदीप कादियान, राजदीप राजपूत का भी आभार जताया। |