महंत अनूप गिरी ने बुधवार देर रात को जारी की बेहद अभद्र भाषा में वीडियो,थानेसर के विधायक और कुरुक्षेत्र के सांसद के बारे में कहे आपत्तिजनक शब्द
शंकराचार्यों व गीता मनीषी के बारे में भी घिनौने शब्दों का किया इस्तेमाल,न्यायिक सेवा से जुड़े माननीयों के बारे में की अभद्र भाषा में टिप्पणी
महंत अनूप गिरी पर आरोप,वीरवार सुबह श्री ब्राह्मण एवं तीर्थ पुरोहित सभा के पूर्व अध्यक्ष पंडित पवन शर्मा शास्त्री पर किया हमला
महंत अनूप गिरी ने आरोपों को नकारा,महंत के खिलाफ श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा ने बुलाई आपात बैठक,एसपी को कराएंगे पूरे मामले से अवगत
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। मठ मंदिरों के शहर कुरुक्षेत्र के प्राचीन और सुविख्यात श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के महंत अनूप गिरी ने बुधवार देर रात को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर भाषा की मर्यादा को तार तार कर दिया था। उन्होंने स्वयं को नारायण घोषित करते हुए हुए घिनौने और शर्मनाक शब्दों का प्रयोग किया। वे देश की न्यायिक सेवा, शंकराचार्यों,धर्मगुरुओं,गीता मनीषियों, ब्राह्मणों,सरकार पर सवाल उठाते हुए इनके खिलाफ और थानेसर के विधायक और कुरुक्षेत्र लोकसभा के सांसद के बारे में बेहद आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग इस वायरल वीडियो में करते हुए सुनाई देते हैं।
यहां तक मामला सिर्फ धर्मगुरु और इस तरह के कृत्यों की निगरानी कर कार्रवाई करने वालों के बीच था,मगर यह मामला तब काफी संगीन बन गया,जब कुरुक्षेत्र की प्रतिष्ठित संस्था श्रीब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा के पूर्व अध्यक्ष एवं वेद पाठशाला चलाने वाले पंडित पवन शर्मा शास्त्री पर उन्होंने हमला बोल दिया। पंडित पवन शर्मा शास्त्री पर हुए हमले के दौरान सन्निहित सरोवर तट पर स्थित पुरोहितों ने यह दृश्य देख आपा खो दिया,क्योंकि पंडित पवन शर्मा शास्त्री लंबे उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ से कुछ दिन पहले ही अपने काम पर लौटे थे,अस्वस्थ गणमान्य पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए वीरवार सुबह जब लक्ष्मी नारायण मंदिर के महंत अनूप गिरी ने यह हमला किया तो मौके पर बीच बचाव करने पहुंचे तीर्थ पुरोहितों के साथ भी महंत ने अभद्रता की,जिसकी वजह से लोग भड़क गए और तीर्थपुरोहितों एवं अन्य लोगों की भीड़ ने उन्हें जमकर धूना। कुरुक्षेत्र के सन्निहित सरोवर तट पर छिड़ी इस महाभारत में जख्मी हुए पंडित पवन शर्मा शास्त्री को तत्काल जिला के अस्पताल में दाखिल कराया गया,लेकिन साथ ही महंत अनूप गिरी के भी इस हमले में जख्मी होने के कारण अस्पताल में दाखिल होने का समाचार मिला है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। महंत अनूप गिरी का कहना है कि हमला उन पर हुआ,जबकि ब्राह्मण समाज तथा अन्य प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सच्चाई क्या है,सबने मौके पर देखी है। जांच में पता चल जाएगा की कौन सच बोल रहा है कौन झूठ।
यहां बताना लाजिमी बनता है कि पिछले दिनों भी महंत पर एक दंपती ने गंभीर आरोप लगाए थे। महिला के गंभीर आरोपों के बाद यह मामला संबंधित थाना पुलिस तक पहुंचा था,लेकिन नगर के गणमान्य लोगों की मध्यस्थता के कारण इस मामले में समझौता हो गया था। इसके बावजूद बीती रात जारी वायरल वीडियो में जो कहासुना गया,वह कुरुक्षेत्र के किसी मठ मंदिर के किसी धर्मगुरु द्वारा संभवत इस तरह की भाषा का इस्तेमाल पहले कभी नहीं हुआ।इधर श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा ने आपात बैठक बुलाकर पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र को इस पूरे मामले से अवगत कराने का निर्णय लिया है। ब्राह्मण समाज व नगर के गणमान्य लोग इस मामले में महंत के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।