अप्रैल 2023 में स्किल सेंटर संचालक से रिश्वत प्रकरण के बाद हुआ था बड़ा खुलासा,उसी मामले से जुड़े बताए जा रहे हैं तार
हरियाणा कौशल विकास मिशन के आयुक्त आईएएस विजय दहिया,मिशन के चीफ स्किल ऑफिसर दीपक शर्मा और पूनम चोपड़ा के खिलाफ दर्ज हो चुका चुका है केस
न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। हरियाणा में कौशल विकास निगम के तहत प्रदेश में चलाए जा रहे प्रशिक्षण केंद्रों में वीरवार को कई जगहों पर मुख्यमंत्री के उड़नदस्ते ने छापेमारी की और व्यवस्थाओं की जांच के साथ साथ रिकार्ड को खंगाला।बताया जा रहा है इस छापेमारी के पीछे पिछले दिनों उजागर हुए मामले के तार जुड़े हैं,क्योंकि हरियाणा कौशल विकास निगम में 50 लाख के बिल पास कराने की एवज में अप्रैल माह के दौरान रिश्वत प्रकरण की बात सामने आई ती। इस रिश्वत प्रकरण में दिल्ली विकास पुरी वासी पूनम चौपड़ा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे दो दिन के रिमांड पर लिया था,जिसमें महिला के दिल्ली स्थित आवास से दो लाख रुपये और कई आईएएस अधिकारियों के नंबर मिले थे। एंटी करप्शन ब्यूरो ने इस मामले में आरोपी महिला महिला से पूछताछ व कई महत्वपूर्ण तथ्य जुटाने के बाद कोर्ट में पेश किया था,जहां अदालत के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा था।इसी के साथ एंटी करप्शन ब्यूरो ने महिला के मोबाइल में की गई व्हाट्सएप चैट को रिकार्ड में रखकर उसकी जांच शुरु की थी।इस कार्रवाई के दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो ने महिला से कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए थे
मगर हरियाणा में यह मामला उस समय पेचिदा हो गया था,जब एक आईएएस अधिकारी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया। इस मामले में ना केवल मामला दर्ज किया गया था,बल्कि उनका विदेश दौरा भी टल गया था। इस प्रकरण की जांच पड़ताल के दौरान पता चला था कि यह महिला के दिल्ली और हरियाणा के अलावा कई प्रदेशों में स्किल सेंटर चलाती हैं और हरियाणा के जिला पंचकूला उसका आवागमन होता रहता था। इसी आवागमन के बीच उसकी डील जिला फतेहाबाद के रिंकू मनचंदा के साथ हुई थी और एक डील के बाद पंचकूला के सेक्टर-3 में इनकी मुलाकात हुई। रिंकू भी हरियाणा में कई स्किल सेंटर चलाता है।उसके करीब 50 लाख से ज्यादा के बिल हरियाणा के कौशल विकास निगम में लंबे समय से अटके हुए थे,निगम के ही एक अधिकारी ने यह बिल पास कराने के लिए रिंकू को पूनम चौपड़ा की सेवाएं लेने को कहा था,जिसके बाद इनकी पांच लाख में डील हुई थी और इसमें से दो लाख दे दिए गए थे,संभवतः यही राशि एसीबी ने महिला के दिल्ली स्थित घर से बरामद भी कर ली थी। इसके अलावा अन्य जो तीन लाख रुपये की देने थे। उसके लिए रिंकू को महिला ने पंचकूला बुलाया था,लेकिन यहां पहुंचने से पहले रिंकू इस बारे में एसीबी को इसकी सूचना दे चुका था और टीम ने महिला को तीन लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
इस गिरफ्तारी के साथ एसबीबी ने हरियाणा कौशल विकास मिशन के आयुक्त आईएएस विजय दहिया, मिशन के चीफ स्किल ऑफिसर दीपक शर्मा और पूनम चोपड़ा के खिलाफ केस दर्ज किया था। इस मामले में आधी रात तक एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आईएएस विजय दहिया से पूछताछ भी की थी,मगर आईएएस अधिकारी विजय दहिया ने महिला से किसी भी प्रकार का संपर्क होने की बात से स्पष्ट इंकार कर दिया था।इस रिश्वत प्रकरण के उजागर होने के बाद एसीबी कई अहम तथ्यों में फोन रिकार्डिंग,व्हाट्स एप चैट,दस्तावेज और फोन नंबर जुटा चुकी है।यह मामला और चर्चा में तब आ गया था,जब इस मामले में फंसे एक अहम व्यक्ति के लिए फोन किया गया,लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री के जीरो टालरेंस के आगे इस फोन का असर नहीं दिख पाया था। अब इसी कड़ी में जांच आगे बढ़ रही है। सभी स्किल सेंटरों की जांच चल रही है। आज सीएम उड़नदस्ते ने इसी तरह के कई सेंटरों पर दस्तक दी है,जहां भारी अनियमितताएं पाई गई है। बताया जा रहा है कि जिला कुरुक्षेत्र के लाडवा में इस तरह की अनियमिताओं के साथ प्रशिक्षणार्थियों की संख्या भी काफी कम जांच के दौरान पाई गई।