कुंजपुरा में करीब 2 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी किया उद्घाटन
न्यूज डेक्स संवाददाता
करनाल। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को वीडियो काफ्रैंसिंग के माध्यम से करीब 229 करोड़ रुपये की लागत से 17 जिलों की 46 स्वास्थ्य संबंधित परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कुंजपुरा में करीब 2 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर ऑनलाईन के माध्यम से जुड़े प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर व्यक्ति को सुलभ तरीके से चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इसके लिए सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं में निरंतर इजाफा किया जा रहा है। वर्ष 2014 से पहले प्रदेश में केवल 750 मेडिकल सीटों पर दाखिला होता था, आज प्रदेश में 1900 मेडिकल की सीटें जिन्हें बढ़ाकर आने वाले समय में 3 हजार से ज्यादा किया जाएगा। इसके लिए हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में भी 7 मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन हैं। यही नहीं सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रदेश की जनता को 550 से ज्यादा प्रकार की दवाईयां मुफ्त उपलब्ध करवाई जा रही हैं। केन्द्र सरकार ने भी आमजन के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए आयुष्मान भारत जैसी प्रभावी योजना को धरातल पर लागू किया है, जिसके माध्यम से पात्र व्यक्ति 5 लाख रुपये तक का वार्षिक मुफ्त ईलाज पा सकता है। प्रदेश में लगभग साढ़े 15 लाख आयुष्मान भारत कार्ड बनाए गए हैं। हरियाणा सरकार ने इस योजना में विस्तार करते हुए चिरायु हरियाणा योजना को लागू किया है और 14 लाख चिरायु कार्ड बनाते हुए कुल साढ़े 29 लाख लोगों के लिए मुफ्त ईलाज सुनिश्चित किया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य की जांच भी समय पर हो इसके लिए निरोगी हरियाणा योजना भी हाल ही में लागू की गई है, जिसके माध्यम से पात्र व्यक्तियों के 25 प्रकार के टैस्ट निशुल्क किए जाएंगे। प्राईवेट अस्पतालों में भी यह टैस्ट मुफ्त हों, इसके लिए हरियाणा सरकार जल्द ही प्राईवेट अस्पतालों से समझौता करने जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के माध्यम से ही प्रदेश की जनता का ईलाज समय पर हो, यह सरकार की प्राथमिकता है, परंतु आमजन कम से कम बीमार हो और निरोगी जीवन जिए इसके लिए भी प्रदेश सरकार प्रयासरत है। इसी को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण क्षेत्र में हैल्थ वैलनेस सैंटर और व्यायामशालाएं खोली गई हैं तथा योग को बढ़ावा दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में ऑनलाईन के माध्यम से जुड़े प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा सरकार ने बड़े स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा किया है। वर्तमान सकार से पहले पूर्व की सरकारों में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की दशा किसी से छिपी नहीं है। आज डॉक्टरों की संख्या को बढ़ाया गया है। उन्हें बेहतर चिकित्सीय उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं। निर्धारित मापदंडों के अनुसार ही निजी अस्पतालों को पैनल पर लिया जा रहा है। इससे निजी अस्पतालों में भी स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हुई है। हरियाणा सरकार ई-उपचार योजना लेकर आई है, जिससे रोगी को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल जाने पर बार-बार टैस्ट करवाना अनिवार्य नहीं होगा।
कुंजपुरा का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी सौगात – एमडी शुगरमिल डॉ. पूजा भारती
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुई एमडी शुगरमिल डॉ. पूजा भारती ने संबंधित क्षेत्र के लोगों को सीएचसी समर्पित करते हुए बधाई दी और कहा कि क्षेत्रवासियों के लिए यह बड़ी सौगात है। इससे डेढ़ लाख से ज्यादा लोग लाभान्वित होंगे। पहले सरकारी स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने के लिए कुंजपुरा व मधुबन तक के लोगों को इंद्री के सरकारी अस्पताल तक जाना पड़ता था जबकि आपातकालीन समय में मरीज के लिए एक-एक क्षण कीमती होता है। ऐसे में कुंजपुरा का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आमजन के लिए एक अच्छी शुरूआत है। सीएचसी में तैनात एसएमओ डॉक्टर संदीप अबरोल ने बताया कि ओपीडी का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा और आमजन को हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिलने वाली सभी सुविधाएं समय पर मिले, यह सुनिश्चित करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।
बता दें कि लगभग 2 करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से तैयार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंजपुरा के शुरुआत से आसपास के दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। इससे पहले उन्हें स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं का लाभ लेने के लिए करनाल या फिर उपमंडल स्तरीय अस्पताल इंद्री में जाना पड़ता था। नए द्विमंजिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 बैड की व्यवस्था है । प्रथम तल पर क्लिनिकल कार्य तथा द्वितीय तल पर प्रशासनिक कार्य के लिए स्थान निर्धारित किया गया है। सीएचसी में 24×7 आपातकालीन सेवायें उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए पर्याप्त संख्या में मेडिकल अधिकारियों,फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन तथा पैरामेडिकल स्टॉफ की तैनाती की गई हैं। इसमें लैब, डिस्पेंसरी, फार्मेसी स्टोर, डॉट सेंटर, ऑक्सीजन फैसिलिटी, ईसीजी, वैक्सीनेशन रूम, कोविड आइसोलेशन वार्ड, आयुष केंद्र, डेंटल ओपीडी, स्त्री रोग ओपीडी, लेबर रूम, चिकित्सा ओपीडी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी रूम, महिला वार्ड, एम्बुलेंस और 242 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है। जल्द ही सीएचसी में परिवार नियोजन के लिए माईनर ऑपरेशन थिएटर की भी शुरुआत की जाएगी। संबंधित क्षेत्र के लोग यहां जन्म व मृत्यु पंजीकरण कार्य भी करवा सकते हैं। सब सेंटर कुंजपुरा से संबंधित स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ भी इस केंद्र के माध्यम से लिया जा सकेगा। स्कूल हेल्थ सेंटर की भी सुविधा यहां उपलब्ध है।
इस मौके पर उप सिविल सर्जन डॉक्टर शीनू चौधरी, डॉक्टर अनु, डॉक्टर विनीत, डॉक्टर मनीषा फोगाट, डॉक्टर मनीषा सिंह, डॉक्टर पंकज, डॉक्टर वंदना, दंत चिकित्सक सुमन, दंत चिकित्सक रेणुका, डॉक्टर रीना, डॉक्टर दीपक, फार्मासिस्ट रजत गुप्ता, अंकुश पाल, विधायक प्रतिनिधि नवीन, सरपंच सुमन देवी, ब्लॉक समिति चेयरमैन रूप सिंह, जिला परिषद सदस्य मोहन सैनी, संजीव शर्मा, महेन्द्र सिंह, भाजपा कार्यकर्ता ईलम सिंह, सुशील राणा सहित पैरामेडिकल स्टॉफ सहित भारी संख्या में संबंधित क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।