प्रदर्शन में जन संघर्ष मंच हरियाणा की महासचिव सुदेश कुमारी,मंच की नेता चंद्र रेखा, उषा कुमारी ,छात्र नेता कविता विद्रोही,प्रतिमा, कोमल, पूजा, मनरेगा मजदूर यूनियन के महासचिव सोमनाथ व अन्य महिलाएं शामिल
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करवाने, कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से बर्खास्त करने की मांग को लेकर धरना दे रही महिला खिलाड़ियों ने आह्वान किया था कि आज काली पट्टी लगा कर देश के किसान मजदूर महिलाएं छात्र नौजवान उनके समर्थन में अपनी अपनी जगह पर प्रदर्शन करें और उनका समर्थन करें। संघर्षरत महिला खिलाड़ियों के इस आह्वान पर आज जन संघर्ष मंच हरियाणा कुरुक्षेत्र के साथियों ने कुरुक्षेत्र में शास्त्री नगर नजदीक अमीन रोड पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में जन संघर्ष मंच हरियाणा की महासचिव सुदेश कुमारी,मंच की नेता चन्द्र रेखा, उषा कुमारी ,छात्र नेता कविता विद्रोही,प्रतिमा, कोमल, पूजा, मनरेगा मजदूर यूनियन के महासचिव सोमनाथ व अन्य महिलाएं शामिल हुई ।
मंच नेताओं ने कहा कि इस वर्ष जनवरी से लेकर इन अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त महिला खिलाड़ियों ने मुखर होकर भारतीय कुश्ती संघ के प्रधान व सत्ता धारी पार्टी भाजपा के सांसद की अश्लील यौन हरकतों के खिलाफ आवाज उठाई व मांग की कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करें व इसे भारतीय कुश्ती संघ से बाहर निकालें ताकि निष्पक्ष माहौल में जांच प्रक्रिया चलाई जा सके। आज तक यानी इस संघर्ष को पांचवां महीना चल रहा है और अपराधी अभी भी सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के संरक्षण में अपने शक्तिशाली ओहदे का फायदा उठा रहा है और अब तक जेल भी नहीं भेजा गया है, इसलिए आज काला दिवस मनाया गया है। बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ का नारा छोड़ कर अब सरकार ने यौन अपराधियों को बचाओ और यौन अपराधियों को बढ़ाओ का नारा दे दिया है। बिल्किस बानो के अपराधियों को समय से पहले मुक्त कर देना व बृजभूषण शरण सिंह को पोक्सो एक्ट में भी अभी तक गिरफ्तार न करना इसके पुख्ता सबूत हैं।
मंच महासचिव सुदेश कुमारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस यौन उत्पीड़क अपराधी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की बजाय न्याय की मांग कर रही महिला पहलवानों पर ही अमानवीय व्यवहार कर रही है।यौन अपराधी को गिरफ्तार न करके दिल्ली पुलिस महिला खिलाड़ियों के लिए खतरा पैदा कर रही हैं क्योंकि अपराधी सत्ताधारी पार्टी भाजपा का सांसद व बड़े शक्तिशाली औहदे पर विराजमान है और वह पीड़ित महिला खिलाड़ियों पर तरह तरह के दबाव बनाकर मामले को रफा-दफा करवाना चाहता है। देश के प्रधानमंत्री गृहमंत्री इस पूरे प्रकरण पर पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं जबकि महिला खिलाड़ी मोदी सरकार व दिल्ली पुलिस को जोर-जोर से कह रही हैं कि यदि अपराधी का नारको टेस्ट नहीं करवा सकते तो हमारा ही नारको टेस्ट करवा लो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी और यदि हम झूठ निकले तो हमारे ऊपर झूठ बोलने का केस बनाओ कुछ तो करो दिल्ली पुलिस, कुछ तो बोलो मोदी सरकार।
उन्होंने कहा कि एक तरफ मोदी सरकार की अपराधिक चुप्पी, भाजपा की ट्रोलआर्मी द्वारा व अपराधी द्वारा महिला खिलाड़ियों के खिलाफ अनर्गल प्रचार व दूसरी तरफ जंतर मंतर पर धरना दे रही महिला खिलाड़ियों की मार्मिक अपील कि उनका ही नारको टेस्ट करवा लो उनकी ही परीक्षा ले लो ,ने देश की महिलाओं को झकझोर दिया है और वे बहुत ही ज्यादा सदमे में है और अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। सरकार के इस रवैया से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और महिलाएं चिंतित और परेशान।उन्होंने सरकार से मांग की कि बृज भूषण को भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से बर्खास्त किया जाए,उसे तुरंत गिरफ्तार करके जेल में बंद किया जाए और कडी़ से कडी़ सजा दिलवाई जाए अन्यथा छात्र-छात्राएं महिलाएं नौजवान किसान मजदूर यौन उत्पीड़न की शिकार महिला पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर आंदोलन खडा करने पर मजबूर होंगे। उन्होंने आम जनता का आह्वान किया किया कि वे दिल्ली जंतर मंतर पर भी बड़ी संख्या में पहुंच कर महिला खिलाड़ियों का समर्थन करें और दिल्ली पुलिस व मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन खड़ा करें ताकि यौन अपराधी की गिरफ्तारी करवाई जा सके और उसे कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से बर्खास्त करवाया जा सके व कडी़ से कडी़ सजा दिलवाई जा सके।