दिल्ली में न्याय की हुई जीत,अन्याय की हुई हार:-चित्रा सरवारा
न्यूज डेक्स संवाददाता
अंबाला। सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र की भाजपा सरकार को बड़ा झटका देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार के हित में फैसला सुनाया है ऐसा कहना है आम आदमी पार्टी की नेत्री चित्रा सरवारा का। उन्होंने जारी एक प्रेस व्यगप्ति में कहा की सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में स्पष्ट कहा है कि दिल्ली में भूमि,लॉ एण्ड ऑर्डर व पुलिस को छोडक़र सभी विषयों पर दिल्ली की चुनी हुई सरकार को निर्णय लेने का अधिकार है। फैसले में स्पष्ट किया गया है कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार के फैसले एवं सलाह को मानने के लिए एलजी बाध्य है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल व उनका मंत्रिमंडल व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और अधिक जोश व उत्साह के साथ कार्य करेगी।
आम आदमी पार्टी के नेत्री चित्रा सरवारा ने कहा कि यह न्याय की जीत है और अन्याय की हार है। जिस प्रकार से केंद्र की भाजपा सरकार अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए पिछले कई सालों से दिल्ली में विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करने का काम कर रही थी, उस पर अब रोक लगेगी। निश्चित रूप से इस फैसले के बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार और अधिक तेजी से लोगों की भलाई के लिए कार्य करेगी।
उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली में एलजी साहब हर काम में रोड़ा अटकाने का काम करते थे और केन्द्र की भाजपा सरकार के इशारे पर अपनी मनमानी चलाना चाहते थे। मगर,सुप्रीम कोर्ट के सुप्रीम फैसले के बाद निश्चित रूप से भाजपा सरकार को झटका लगा है। चित्रा ने कहा कि जब जनता की चुनी हुई सरकार को ही आप काम नहीं करने देेंगे, तो कहीं न कहीं आपकी तानाशाही का पता चलता है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद आम आदमी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता खुश है और सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का हम सम्मान करते हैं।