अनु कुमारी/ न्यूज डेक्स पंजाब
होशियारपुर। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. लखबीर सिंह ने बताया कि फूड सेफ्टी टीम होशियारपुर की ओर से कमिश्नर फूड व ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन पंजाब डा. अभिनव त्रिखा के निर्देशों पर फूड सप्लीमेंटस में स्टीरॉयड व अन्य किसी भी तरह की मिलावटखोरी को जांचने के लिए होशियारपुर से 6 सैंपल लिए गए। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि यह सैंपल होशियारपुर में अलग-अलग फूड सप्लीमेंट बेचने वाले कारोबारियों से लिए गए। उन्होंने कहा कि सैंपल लेकर फूड लेबोरेट्री खरड़ को जांच के लिए भेज दिए गए हैं और रिपोर्ट आने पर अगली कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि यह अभियान पूरे प्रदेश में चल रहा है। डा. लखबीर सिंह ने कहा कि इस सैंपलिंग का उद्देश्य फूड सप्लीमेंट्स में हो रही किसी भी तरह की मिलावट को रोकना है क्योंकि आज के समय में नौजवानों में अपने शरीर को सुडौल व फिट दिखने के लिए इन फूड सप्लीमेंट्स का प्रयोग बड़ी मात्रा में किया जा रहा है व कई समाज विरोधी तत्वों की ओर से इनमें स्टीरॉयड मिलाकर बेचने की खबरें भी आ रही हैं। इस सैंपलिंग के माध्यम से किसी भी तरह की मिलावटखोरी को रोकना व नौजवानों के स्वास्थ्य से हो रहे खिलवाड़ को बंद करना है। इस मौके पर फूड सेफ्टी अधिकारी रमन विर्दी, विवेक कुमार भी मौजूद थे।