न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 4 नवंबर। जिलाधीश एवं उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने 5 नवम्बर को किसान यूनियन व किसान संगठनों द्वारा पूरे भारत में अलग-अलग राष्ट्रीय राजमार्गों को अवरूद्घ करने के आह्वान पर कुरुक्षेत्र जिला में कानून व्यवस्था व शांति बनाएं रखने के लिए धारा 144 लगाने के आदेश जारी किए है।
जिलाधीश ने बुधवार को जारी आदेशों में कहा है कि पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के अनुसार 5 नवम्बर को किसान यूनियन व किसान संगठनों द्वारा पूरे भारत में राष्ट्रीय राजमार्गों को अवरूद्घ करने का आह्वान किया है। इस धरने प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शन की आड़ में शरारती व असामाजिक तत्वों द्वारा कानून व्यवस्था बिगाडने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इस आह्वान पर कुरुक्षेत्र के अधिकारी क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था तथा शांति बनाएं रखने और किसी भी अप्रिय घटना के घटित होने से रोकने के लिए 5 नवम्बर के लिए धारा 144 लगाने के आदेश पारित किए है।
उन्होंने कहा कि इन आदेशों के बाद किसी भी व्यक्ति को लाठी, डंडे, तलवार, गंडासी, अग्नि शस्त्र व किसी प्रकार के घातक हथियार लेकर चलने तथा खुले पट्रोल पम्प व डीजल की बोतल पर प्रतिबंध लगाया गया है। इन आदेशों की अवहेलना करने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।