डा.प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। लगातार 177 दिन की सफलतापूर्वक पिराई के बाद सत्र की समाप्ति पर शुक्रवार को शुगर मिल के एमडी के साथ कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने ऋषि मारकंडेश्वर मंदिर में जा कर पूजा अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया। एमडी राजीव प्रसाद ने बताया कि मिल ने इस वर्ष 74.23 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 4.56 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन किया, जिससे मिल को लगभग 18.47 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि इस वर्ष चीनी की रिकवरी लगभग 10.4 प्रतिशत आएगी जो कि पिछले वर्ष से पॉइंट 30 अधिक है। ज्यादा रिकवरी पाने के कारण मिल को चीनी उत्पादन में लगभग 28 हजार क्विंटल अतिरिक्त चीनी का लाभ प्राप्त हुआ है। एमडी ने बताया कि मिल के कर्मचारियों और अधिकारियों की मेहनत की बदौलत मिल मे गन्ने की पिराई का कार्य लगातार सफलतापूर्वक चला। इस अवसर पर सीएओ दीपक खटोड़, चीफ इंजीनियर सतबीर सैनी, चीफ केमिस्ट मनीष अग्रवाल, विनीत तोमर, केन मैनेजर बजरंग, यशवीर दलाल, बालकिशन, मोहित गुप्ता, राजीव धीमान सहित कर्मचारी यूनियन के प्रधान एवं सदस्य उपस्थित थे।