न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा परीक्षा परिणाम में स्थानीय गीता निकेतन आवासीय विद्यालय के 243 परीक्षार्थियों में से 216 परीक्षार्थियों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की। 122 विद्यार्थियों ने मैरिट सूची में स्थान प्राप्त करके एवं 27 विद्यार्थियों ने90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। कला संकाय में छात्र देवेन्द्र गर्ग ने 96 प्रतिशत अंक, विज्ञान संकाय में छात्र अंश गोयल ने 95.8 प्रतिशत एवं वाणिज्य संकाय में सृष्टि शर्मा छात्र ने 93.4 प्रतिशत प्राप्त करके विद्यालय के परीक्षा परिणाम को विजयी बनाया।
विद्यालय के मेधावी छात्रें ने परीक्षा परिणाम को अद्वितीय बनाते हुए देवेन्द्र गर्ग ने भूगोल में 100 में से 100 अंक, कृष ने अकाउंटस में 99, प्रणव ने संस्कृत में 99, प्रशांत चौधरी ने गणित में 99, जिया धीमान ने रसायनशास्त्र में 99, जिया धीमान एवं अक्षयद्वीप ने शारीरिक शिक्षा में 99, हिमांशी ने राजनीति विज्ञान में 99, संदीप एवं निशांत कुमार अग्रवाल ने मॉस मीडिया में 99 अंक प्राप्त कर विषय सामर्थ्य में अपनी प्रतिभा कालोहा मनवाया। विद्यालय की प्रबंध समिति एवं प्राचार्य नारायण सिंह ने सभी उत्तीण छात्रें तथा उनके अभिभावकों सहित सभी आचार्यों को हार्दिकबधाई प्रेषित की।