न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में स्थानीय गीता निकेतन आवासीय विद्यालय के 293 परीक्षार्थियों में से 221 परीक्षार्थियों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की। 120 विद्यार्थियों ने मैरिट सूची में स्थान प्राप्त करके एवं 33 विद्यार्थियों ने90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
इस अद्वितीय परीक्षा परिणाम के मेधा युक्त पृष्ठों को शत-प्रतिशत अंकों से परिपूर्ण करते हुए नैन्सी, जागृत, तनिश सिंगला, तरूण पांडवान, अनन्या शर्मा, अवनि मित्तल, पारस जैन, शिवांगी, मौलिक, अंशुल संगम, प्रीति सैनी, आदित्य अरोड़ा, आस्था कौशिक ने संस्कृत विषय में, जागृत शर्मा, यान्शु ने सामाजिक विज्ञान विषय में 100 में से 100 अंक, गणित विषय में तरूण पांडवान एवं भूमिक गर्ग ने 99 प्रतिशत अंक, अंग्रेजी विषय में प्रांजल चहल ने 98 प्रतिशत अंक हिन्दी विषय में नैन्सी एवं मौलिक गाबा ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय की प्रबंध समिति एवं प्राचार्य नारायण सिंह ने सभी उत्तीर्ण छात्रों तथा उनके अभिभावकों सहित सभी आचार्यों को हार्दिक बधाईप्रेषित की।