न्यूज डेक्स इंडिया
मुंबई। भारतीय सिनेमा के बादशाह शाहरूख खान के पुत्र आर्यन खान को दो साल पहले क्रूज से गिरफ्तार करने वाले तत्कालीन एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेडे और अन्य तीन खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया है। इस मामले में आर्यन खान को चार सप्ताह जेल में रहा था। आर्यन को मई 2022 में एंटी-ड्रग्स एजेंसी ने ‘पर्याप्त सबूतों नहीं मिलने पर तमाम आरोपों से बरी कर दिया था। अब सीबीआई ने इस मामले में मुंबई NCB के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े और तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज़ किया है। एजेंसी ने मुंबई, दिल्ली, रांची (झारखंड) और कानपुर (उत्तर प्रदेश) में 29 ठिकानों पर छापेमारी की।इस मामले में शाहरुख खान से भारी भरकम राशि की डिमांड करने और देने के आरोप भी सामने आए थे।